जिला के निलंबित डीपीआरओ पर कार्रवाई हुई तेज, वरीय उपसमाहर्ता रोचना माद्री बनी नई जिला की डीपीरोओ।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
जिला के फुल बॉडी प्रो अनंत कुमार के निलंबित हो जाने पर जिला के वरीय उपसमाहर्ता,रोजाना माद्री ने नया जिला जनसंपर्क पदाधिकारी का पदभार ग्रहण कर लिया है। जिला पदाo दिनेश कुमार राय ने रोचना माद्री को प्राधिकृत करते हुए उन्हेंआदेश दिया है कि वह निलंबित किए गए जिला संपर्क पदाधिकारी,अनंत कुमार से पदभार ग्रहण कर कार्य का निपटारा करें।निलंबित जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी,अनंत कुमार के 2 वर्षों के कार्यकाल मैं बहुत सारी अनियमितताएं पाई गई हैं,इन्होंने बगैर उच्च पदाअधिकारी, सक्षम पदाधिकारी केआदेश के लाखों रुपए का गलत भुगतान किया है, साथी आपूर्ति करता हूं के द्वारा किए गए आपूर्ति सामानों में घपला घोटाला पकड़ाया है, इन सबों के कार्रवाई हेतु जिला पदाधिकारी ने विभाग को जांच करने के लिए लिखा था, विभाग ने बिना जांच किए जिला पदाधिकारी के पत्र के आलोक में उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है,जिला केअनिवार्य काम को सुव्यवस्थित ढंग से चलाने के लिए जिला पदाधिकारी ने वरीय उपसम्हर्ता, रोचना माद्री को प्राधिकृत किया है।