Tranding
Mon, 07 Jul 2025 07:23 AM

मटियारिया थाना इंस्पेक्टर का हृदय गति रुकने से हुई मौत।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

बेतिया नगर थाना में पूर्व में पदस्थापित दरोगा,जो तत्काल रूप से मटियारिया थाना इंस्पेक्टर के पद पर पद थे, हार्ट अटैक से मौत हो गई है। 

संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार रात्रि खाना खाने के बाद परिसर में ही टहलने निकले थे कि अचानक तबियत बिगड़ गई, मौजूद थाना के स्टाफ और थानाअध्यक्ष की पत्नी इलाज के लिए आनन फानन में रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए,जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उनको मृत् घोषित कर दिया।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थानाअध्यक्ष के शव को पोस्टमार्टम हेतु बेतिया जीएमसीएच भेज दिया गया, इस खबर के मिलते ही पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई।पुलिस टीम के तरफ से उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया। मृत थानाअध्यक्ष बड़े ही नरम स्वभाव के साथ मिलनसार थे, लोगों से अच्छा व्यवहार करते थे, लोगों के कामों को बड़े अच्छे तरीके से निपटाते थे।

Karunakar Ram Tripathi
55

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap