ट्रक पर लगा 794 कार्टून में रखा 7524 लीटर अंग्रेजी शराब को पुलिस ने पकड़ा।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
एन एच 727 मुख मार्ग कोर्ट माई स्थान चौतरवा के पास एक ट्रक पर लगा 794 कार्टून में रखा 7524 लीटर अंग्रेजी शराब पुलिस ने जप्त किया है, इस वापस एसपी सुशांत कुमार सरोज ने संवाददाता को बताया कि पटना मध् निषेध उत्पाद विभाग के निर्देश के आलोक में छापेमारी की गई, जिसमें इंस्पेक्टर,संजय कुमार पाठक के नेतृत्व में चौतरवा सशस्त्र पुलिस बल साथ रही। ट्रक का रजिस्ट्रेशन नंबर यू पी 13 टी 6765 को जप्त कर लिया गया है,इसके पूर्व में भी इसी तरह का शराब जप्त किया गया है। संवाददाता को पता चला है की होली पर्व को देखते हुए शराब बेचने वाले ने पहले से ही अपने कोटा की पूर्ति करने हेतु ट्रक से यूपी के विभिन्न भागों से शराब की खेप मंगाई जा रही है।इसी के ही मुद्देनजर रखते हुए पुलिस प्रशासन ने यूपी के रास्ते आने वाले सही सभी मार्गों पर पुलिस बल की तैनाती कर दी है।