Tranding
Mon, 07 Jul 2025 04:19 PM

बाइक पर सवार तीन युवक को मछली खरीदना महंगा पड़ा, एक की मौत,दो जख्मी।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

बेतिया अरेराज मुख्य पथ पर हरदिया के समीप एक और नियंत्रित पिकअप खान ने बाइक पर सवार तीन दोस्तों को रौंद दिया,जिससे एक दसवीं के वर्ग में अध्यनरत छात्र की पटना ले जाने के क्रम में जगदीशपुर के पास मृत्यु हो गई,जिसमे बाइक पर सवार दो युवक बुरी तरह से घायल हो गए हैं,जिनका इलाज स्थानीय सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है,पिकअपवान का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ने संवाददाता को बताया कि मृतक की पहचान मुदस्सिर थाना क्षेत्र अंतर्गत दो चेक पोस्ट पुलिस लाइन निवासी, दमन अंसारी के 16 वर्षीय पुत्र जावेद अंसारी के रूप में की गई है,जबकि दो घायलों में हरि भाटिया चौक वार्ड नंबर 25 निवासी मुन्ना पासवान के 17 वर्षीय पुत्र, साजन कुमार और विजय महतो के 16 वर्षीय पुत्र,विशाल महतो के रूप में की गई है,दोनों का इलाज स्थानीयअस्पताल के सर्जिकल वार्ड में चल रहा है।

तीनों दोस्त एक बाइक पर सवार होकर घर से मछली खरीदने के लिए मछली बाजार जा रहे थे,तीनों एक ही विद्यालय में 10 वीं वर्ग के छात्र थे।

Karunakar Ram Tripathi
35

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap