Tranding
Sun, 20 Apr 2025 12:55 AM

शिरोमणि सद्गुरू रविदास जी का जन्मोत्सव शहर में बड़े हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

मूलगंज चौराहे से बायें लादूश रोड होते हुए गुरुद्वारा, अनवरगंज फूलवाली गली से भगतसिंह मार्केट होते हुए पुनः मूलगंज चौराहे से सीधा मेस्टन रोड, कोतवाली चौराहा से शनिवार को माघ पूर्णिमा के पावन एवं पुनीत अवसर पर सद्‌गुरु रविदास जुलूस कमेटी कानपुर सेन्ट्रल, हरवंश मोहाल के तत्वाधान में संत शिरोमणि सद्गुरू रविदास का जन्मोत्सव शहर में बड़े हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया जिसमें शहर के विभिन्न मोहल्लो / वार्डों से गुरू जी के जीवन दर्शन पर आधारित मनोहारी शोभायात्रा / जुलूस प्रस्तावित मार्गों से होते हुए शाम लगभग 6:30 बजे हरवंश मोहाल सेन्ट्रल मंदिर पहुँचा, जहाँ पदाधिकारियों के स्वागत सम्मान के बाद विशाल शोभायात्रा /जुलूस को मा० मुरली राम कुरील ने हरी झण्डी दिखाकर आगे की ओर रवाना किया। शोभायात्रा /जुलूस का नेतृत्व संरक्षक रामचन्द्र विकल, अशोक कुमार, अध्यक्ष हरिश्चन्द्र, कार्यकारी महामंत्री संजय गौतम, एवं कोषाध्यक्ष लालबहादुर ने किया। समस्त शोभायात्रा / जुलूस अपने प्रस्तावित मार्ग से सांय लगभग 6:30 बजे से हरवंश मोहाल से, हुलागंज, नयागंज, जनरलगंज, बादशाहीनाका, हालसी रोड होते हुए दायें प्रयाग नरायण शिवाला होते हुए रामनरायन बाजार, पटकापुर से एल०आई०सी० चौराहे से बायें होते हुए नानाराव पार्क फूलबाग में प्रवचन सभा में परिवर्तित हो गया। नानाराव पार्क में प्रवचन सभा मेले का सद्‌गुरू रविदास जुलूस कमेटी कानपुर सेन्ट्रल हरवंश मोहाल के साथ जनपद कानपुर के सभी सामाजिक, मानवतावादी संगठनों के मंच का संचालन पैंथर धनीराव बौद्ध ने किया और अध्यक्षता मा० कुमार सुन्दरम् ने की। प्रवचन सभा को समाज के बुद्धिजीवी विद्वानों ने गुरू के जीवन-दर्शन पर प्रकाश डाल कर समाज का मार्ग किया।

सभा में मुख्य अतिथि मा० ई० शैलेन्द्र कुमार, पायलट ने गुरु के जीवन दर्शन पर विस्तार से प्रकाश डाला। उनकी वाणी "मन चंगा तो कठौती में गंगा". मानव जीवन के सारे विकारों को दूर कर वैज्ञानिक विचार, तत्व ज्ञान प्रदान करती है, जो मानव विकास का सम्बल है, उन्होंने कहा कि गुरु ऐसी शासन व्यवस्था चाहते थे जहाँ सभी समान हो, कोई छोटा-बड़ा न हो, सभी के साथ समान न्याय हो। सभा में विशिष्ट अतिथि मा० डा० आर०पी० सिंह, (प्राचार्य मेडिकल कालेज फतेहपुर), डा० विनोद कुमार, डा० श्याम सिंह एड० विनोद पाल (अध्यक्ष गडरिया महासभा, उ०प्र०), मा० साजिद साहब समाजसेवी धनीराम बौद्ध, (वरिष्ठ समाजसेवी), सरदार हरविन्दर सिंह लार्ड (संयोजक अखिल भारतीय अल्पसंख्यक बोर्ड), पास्टर जितेन्द्र सिंह (अध्यक्ष पास्टर्स एसो०), मा० राज कुमार (व्यवसायी), मा० दिनेश कुमार (सैडलरी हाउस), डा0 दुर्गेश कुमार, इं० कोमल सिंह, आर० ए० गौतम (वरिष्ठ समाजसेवी), मा० विजय सेठ (बैंक ऑफ इण्डिया), मा० शैलेन्द्र कुमार (एल०आई०सी०), इं० ओ०पी० सिंह (अध्यक्ष), समाज कल्याण सेवा सनिति), मा० एम०वी० गौतम (यूनियन बैंक कानपुर), मा० राम नरेश (अध्यक्ष आई०टी०सेवा, कानपुर) मा० श्रवण कुमार (भारतीय रेलवे, कानपुर) ने गुरु के जी जीवन दर्शन, तथा सामाजिक, आर्थिक पहलुओं पर अपने-अपने विचार रखे। ऋषि बौद्ध ने अपने गीतो से सबका मन मोह लिया।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
26

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap