41.40 किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
विशेष छापेमारी के दौरान गोपालपुर पुलिस ने रविवार रात्रि 41.40 किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया।सदर एसडीपीओ, विवेक दीप ने संवाददाता को प्रेसवार्ता में इस बात की जानकारी दी। उन्होंने आगे बताया कि गोपालपुर थाना के मैनपुर निवासी, जितेंद्र महतो और मझौलिया थाना क्षेत्र के बथना वार्ड नंबर 4 निवासी,शेख रईसअहमद को गिरफ्तार किया गया है। दोनों तस्करों को मैनपुरी के शिव मंदिर के पास 300मीटर दूर अंदर खेत से गिरफ्तार किया गया है,इनके पास से 41.410 ग्राम गांजा जप्त किया गया है,इन पकड़े गए गंज की कीमत का अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 42 लाख रुपया का गया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो गांजा तस्कर नेपाल से गांजा लेकर भारत की सीमा में घुस रहे हैं,इनके पास प्लास्टिक के बोरे में गांजा रखा हुआ है,तभी एक जांच टीम बनाकर छापेमारी की गई,तो इन दोनों तस्करों को पकड़ा गया। पकड़े गए इन दोनों गांजा तस्करों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।
छापेमारी टीम का नेतृत्व,डी आई यू के इंस्पेक्टर अभिराम सिंह,प्रमोद कुमार यादव,रमेश कुमार शर्मा,गोपालपुर थाना अध्यक्ष,राजनकुमार, दरोगा विपिन कुमार एवं रिजर्व गार्ड उपस्थित थे।