Tranding
Sun, 14 Dec 2025 01:41 AM
राजनीति / Nov 15, 2025

सबका साथ,सबका विकास, सबका विश्वास का वादा,फ्री बिजली,वृद्धा पेंशन बढ़ोतरी, महिलाओं को ₹10 हजार देना ही जिला में एनडीए की जीत मिली।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना समाप्ति पर,नौ विधानसभा सीट पर लड़ रहे प्रत्याशियों में,7 सीटों पर एनडीए के प्रत्याशियों ने अपनी जीत दर्ज की,जबकि महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी ने दो सीट परअपना कब्जा जमाया।पूर्व के विधानसभा चुनाव में एनडीए ने जिला में 8 विधानसभा सीट पर कब्जा जमाया था, महागठबंधन को मात्र एक सीट पर जीत मिली थी,इस बार महागठबंधन समर्थन के कांग्रेस उम्मीदवार को दो सीटों पर कब्जा हुआ है। जिला के 9 विधानसभा सीटों पर लड़ रहे एनडीए प्रत्याशी एवं महागठबंधन के कांग्रेस समर्पित प्रत्याशी की जीत हासिल हुई है,उन प्रत्याशियों का हर पल खुशी का माहौल है,खुशी से नाचते गाते नजर आये,मिठाई बांटते,मिठाई खिलाते नजरआआए,मगर इसके विपरीत जिन प्रत्याशियों के भाग्य में जीत नहीं लिखी हुई थी,उनके चेहरे मुरझाए हुए नजरआये,उनके अंदर गम का माहौल था।इस विधानसभा चुनाव में जिले में

बूथ से लेकर यूथ तक चर्चा, सुशासन,विकास,सामाजिक न्याय,शाख,सरोकार के साथ, सबका साथ,सबका विकास, सबका विश्वास ने समझदारी के साथ जीत हुई है। 

जिले में एनडीए के कई प्रत्याशियों ने हैट्रिक,चौआ छक्का से जीत हासिल की है,अर्थात तीन बार,चार बार,पांच बार,छह बार जीत हासिल की है।एनडीए की

यह बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है,ऐसी परिकल्पना भी नहीं थी।

चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से लेकर मतगणना के प्रक्रिया समाप्ति होने तक शायद ही कोईअप्रिय घटना घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई है,इसमें जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन की भूमिका बहुत ही सराहनीय रही है। जिला निर्वाचित पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी,धर्मेंद्र कुमार इस पूरे चुनाव प्रक्रिया को बड़े ही शांतिपूर्ण, निष्पक्ष,सद्भावपूर्ण तरीके से करके इस चुनाव प्रक्रिया को जिस तरह सेअंजाम दिया, इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं।जिला प्रशासन से लेकर जिला पुलिस प्रशासन, अनुमंडल एवं प्रखंड प्रशासन ने जो भूमिका निभाई है,वह वास्तव में बहुत ही सराहनीय है।मतदान कर्मियों का ट्रेनिंग से लेकरमतदान कर्मियों का बूथ स्तर तक पदस्थापन, ड्यूटीचार्ट,परिवहन,

मतदान संपन्न कराने से संबंधित सभी जरूरी कागजात,गंतव्य स्थान तक पहुंचाने की प्रक्रिया,मतदान कर्मियों का भत्ता का भुगतान,

इत्यादि का बड़ी सरलता से बिना किसी परेशानी के

अंजाम पाना,जिला प्रशासन के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि साबित हुई है। मतदान केंद्र पर सभीआवश्यक वस्तुओं का प्रबंध केअलावा सामानों की उपलब्धि,पुलिस बल की चौकसी,मतदान केंद्र से सूचना का डिजिटल प्रसारण,वेब कास्टिंग इत्यादि का बेहतरीन प्रबंध रखना जिला निर्वाचि पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी,जिला पुलिस कप्तान,पुलिस उपमहा निरीक्षक,जिला पुलिस बल, होमगार्ड के जवान के द्वारा 24 घंटे चौकसी से रहकर कर्तव्य को निभाना भी एक 

बहुत बड़ी चुनौती रही है।

इस तरह देखा जाए तो पूरे जिला में कहीं खुशी,कहीं गम का माहौल बना।ऐसे में यह कहावत चरितार्थ होती नजर आई कि "जो जीता वह सिकंदर,जो हारा वह कलंदर"

संवाददाता ने विधानसभा चुनाव 2025 में जिला में समाचार संकलन करने हेतु 15 -20 दिनों से लगातार क्षेत्र भ्रमण किया,इस क्रम में, मतदाताओं से संपर्क कर उनकी मन की बातों को जाना

विभिन्न क्षेत्र के विभिन्न तरह के मतदाताओं ने संवाददाता को बताया किअबकी बार फिर एनडीए के डबल इंजन की सरकार ही बनेगी।

विशेष कर महिला मतदाताओं नेअपनी व्यथा सुनाते हुए कहा कि नीतीश सरकार ने महिलाओं कोआत्म सम्मान के साथ10 हजार रुपया देकर रोजगार करने काअवसर दिया।पेंशनधारियों को ₹400 से बढाकर ₹1100 पेंशन कर दिया,विकलांग पेंशनधारियों को भी ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 पेंशन का भुगतान करने का आदेश दिया।महिला समुदाय के समूह के महिला को जो सम्मान दिया,इसमें जीविका दीदियों,आंगनबाड़ी सेविका/सहायिकाओं,आशा कर्मियों को लाभान्वित किया, 

इसकेअलावा 125 यूनिट फ्री बिजली जलाने पर कोई भुगतान नहीं करने को लेकर

मतदाताओं ने एनडीए सरकार के पक्ष में पुरुषऔर महिलाएं जिंनकीआधीआबादी है, उनलोगों नेअपना बहुमूल्य मत एनडीए सरकार के पक्ष में करके एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार(डबल इंजन की सरकार)शपथ लेगी जिसका मुखिया नीतीश कुमार बनेंगे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
25

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap