Tranding
Mon, 07 Jul 2025 08:05 AM
शिक्षा / May 23, 2024

इमाम रब्बानी स्कूल ने टॉपर इल्मा गौरी को किया सम्मानित।

-हौसलों के दम पर बड़े से बड़े ख्वाब पूरे किए जा सकते हैं - मुजद्दीदी

वसीम अकरम कुरैशी

 जयपुर, राजस्थान।

चार दरवाजा स्थित इमाम रब्बानी सी.सैकंडरी पब्लिक स्कूल में प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 12वीं के टॉपर्स को सम्मानित किया गया।

छात्र-छात्राओं की हौसला अफजाई करते हुए स्कूल के चेयरमैन मौलाना मोहम्मद फजलुर्रहीम मुजद्दीदी ने 96.20 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली स्कूल टॉपर इल्मा गौरी को 11 हजार रुपए केश प्राइज देकर सम्मानित किया गया। स्कूल की अन्य छात्राएं क्रमश: हुरैन (95.80), सुफिया कुरैशी (93.60) और आफरीन मिर्जा (93.20) ने सीनियर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ अंक प्राप्त कर कामयाबी हासिल की। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन मौलाना मुजद्दीदी ने कहा कि हौसलों के दम पर बड़े से बड़े ख्वाब पूरे किए जा सकते हैं। वहीं स्कूल की वाइस चेयरपर्सन डॉ. समरा सुल्ताना एवं प्रिंसिपल डॉ. मोहम्मद शोएब ने छात्रों को भी छात्राओं की तरह बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। स्कूल की ओर से शीर्ष पर आने वाले छात्र-छात्राओं को 42 हजार रुपए का कैश प्राइज दिया गया।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
71

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap