नफरत के माहोल में मोहब्बत का काम कर वृन्दावन के महाराज ने दी एकता का सन्देश श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में।
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
भारतीय सर्वधर्म एकता मंच द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की पूर्णाहुति प्रसाद भोज कार्यक्रम मे बड़ी संख्या मे उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल ने मंच के साथी पदाधिकारी गण का आभार व्यक्त करते हुए कहा की सौहार्द शिरोमणि परम पूज्य पण्डित सोनू कृष्ण शास्त्री जी महाराज ने जो अलख भाईचारा की जगाई है उसको भारतीय सर्वधर्म एकता मंच लेकर चलेगी।
महाराज जी ने कहा हम सब एक ही नूर के बन्दे हैं सभी धर्म जाति पंत मजहब के आदर सम्मान के साथ अपने धर्म पर अटूट आस्था रखने का काम करें। संस्था के संस्थापक संरक्षक अशफाक हुसैन मेकरानी ने कहा की महाराज जी ने इस एकता की अलख जगाकर मुझे अपना शिष्य बना लिया है। आजीवन महाराज जी का शिष्य सेवक रहूंगा और एकता सौहार्द स्थापित कर नया भारत बनाने का प्रयास करुंगा। प्रसाद भोज कार्यक्रम मे राष्ट्रीय महासचिव डॉ इरफान खान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्वामी चरण शाही, डॉ अभय पाल सिंह, गोविन्द मिश्रा, रविन्द्र चतुर्वेदी, अतुल निरंजन, लाल बाबू श्रीवास्तव,सुधीर कुमार अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, कैलाश बंसल, शिवम् अग्रहरी, आदि सैकड़ो महिलाएं पुरुष बच्चे उपस्थित रहें।