दबंगों के द्वारा घर में घुसकर युवती का किया अपहरण, प्राथमिकी हुई दर्ज।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
दबंगो ने अपनी दबंगई दिखाते हुए एक गांव के युवती के घर में जबरदस्ती से घुसकर युवती काअपहरण करने का मामला प्रकाश मेंआया है,घटना के बारे में संवाददाता को मझौलिया थानाअध्यक्ष, अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया है कि युवती के पिता के शिकायत पर,विशंभरा निवासी,रूपेश कुमार,सत्येंद्र पटेल,भरवाटोला के पप्पू पटेल,व नगीना देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। युवती के पिता ने पुलिस को बताया है कि वे लोग रात को खाना खाने के बाद घर में सो रहे थे,आधी रात को रूपेश सत्येंद्र,पप्पू पटेल हरवे हथियार के से लैस होकरआए दरवाजा खटखटाने लगे दरवाजा खोलने के बाद जबरन घर में घुस गए,जान मारने की धमकी देते हुए उसकी पुत्री का अपहरण कर लिया,अगले दिन ग्रामीणों के साथ आरोपितों के घर गए तो नगीना देवी विभिन्न प्रकार के बात करने लगी,गाली गलौज देकर भगा दिया।