एआइएमआइएम कार्यालय का भव्य उद्घाटन के साथ संगठन का हुआ विस्तार।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र में अवस्थित,नया टोला,माधुरी नगर वार्ड नंबर 12 में, एआइएमआइएम कार्यालय का भव्य उद्घाटन किया गया, इस उद्घाटन के साथ ही संगठन का विस्तार भी किया गया,जिसमें जिला उपाध्यक्ष, सैयद फैजअहमद,जिला मीडिया प्रभारी,अशफाकअली, जिला प्रवक्ता,निसारअहमद हंफी,जिला उप प्रवक्ता,सुभाष कुमार सिंह,जिला कोषाध्यक्ष, नेयाजअशरफ,जिला उपकोषाध्यक्ष,इम्तियाज़ खान को बनाया गया,साथ ही इन लोगों को फूल माला देकर पार्टी ने योगदान दिलाया गया। इसअवसर पर संगठन से 6 हिंदू समुदाय के व 44 मुस्लिम बिरादरी के लोगों नेअपना योगदान देकर,इस एएआई एमआईएम पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस मौके पर पार्टी के जिला अध्यक्ष,हाजी नबीउल हक ने संवाददाता को बताया कि आज की राजनीति दिन प्रतिदिन गिरते जा रही है, सिर्फ जात-पात का ही राजनीति हो रही है,जबकि हमारा देश हिंदू,मुस्लिम,सिख, इसाई,सब आपस में है भाई भाई के नारों से गूंज रहा है,तो
फिर क्यों एक धर्म,एक जात की राजनीति हो रही है,हमारी पार्टी इस विचारधारा की सख्त विरोध करती है। देश में हमारी पार्टी का पहला उद्देश्य है कि सारे जाति के लोग एकजुट होकर इस पार्टी में काम करेंगे, इसकेअलावा हमारी पार्टी की पहली प्राथमिकता,शिक्षा, बेरोजगारी,महंगाई,किसान की कर्ज माफी,समाज में आए दिन लड़कियों का बलात्कार करना,शराब पर पूर्ण पाबंदी लगाना,शराब पीने,बेचने वाले कारोबारीयों को संरक्षण देने वाले पुलिस पदाधिकारी के विरोध में झंडा बुलंद करना है। हमारी पार्टी देश के हित में विकास का काम करेगी, भ्रष्टाचारियों,दलालों, मुनाफाखोरो के विरोध में काम करेगी।इस मौके पर, मूहल्लेवासियों केअलावा शहर के गणमान्य व्यक्तियों में, अरशद जमाअधिवक्ता, अब्सारअहमद,कमरुल्लाह कुरैशी,शिवकुमार जायसवाल, मोहम्मद नबी,मोहम्मद तारिक, मोहम्मद नसीम,राकेश तिवारी, सदर,डेबा राम,लक्ष्मण राम,मु रायती देवी,रमीज अहमद, केअतिरिक्त सैकड़ो सदस्य उपस्थित थे।