Tranding
Mon, 07 Jul 2025 07:26 AM
धार्मिक / May 13, 2024

मंदिरों में एयरकूलर लगाने का संकल्प - समाजसेवी प्रशांत

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

बेतिया,चनपटिया,साठी व नरकटियागंज के मंदिरों में एयरकूलर लगाने का आश्वासन,स्थानीय समाज सेवी प्रशांत राजगढ़िया ने संवाददाता को बताया है, उन्होंने कहा कि समाज की सेवा करना परम कर्तव्य बनता है, विशेषकर मंदिरों की साफ सफाई,देखभाल,आधुनिक युग मेंआधुनिक समानों की मंदिरों मेंआवश्यकता केअनुसार, समानों की पूर्ति करना हम लोगों को करना चाहिए,इससे आत्मा की संतुष्टि मिलती है।

उन्होंने आगे बताया कि बेतिया, चनपटिया,साठी व नरकटियागंज केअलावा स्थित मंदिरों में इस भीषण गर्मी को देखते हुए एयरकूलर लगाने की आवश्यकता महसूस की इसी को देखते हुए मैंने 11 एयरकूलर लगाने का मन बना लिया है।इसके लिए इन्होंने एक समारोहआयोजित कर पूजाअर्चना के बाद वितरण कार्य प्रारंभ किया। उन्होंने आगे बताया कि समाज के उत्थान कीजिए और इसकी आवश्यकता के लिए विवाह भवन धर्मशाला इत्यादि अन्य भवन निर्माण की मेरी इच्छा है मैं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से मिलकरआवश्यकता के अनुसारआवश्यक सामानों की आपूर्ति करने के लिए मेरी प्रबल इच्छा रखता हूं।इस अवसर पर,मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष,प्रेम सोमानी,संजय कुमार जैन,मारवाड़ी युवा मंच के अर्पित केसन,शिक्षक, प्रशांत सौरभ झा,रोटी कलब के राजीव रंजन के अलावा सैकड़ो गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
49

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap