Tranding
Mon, 07 Jul 2025 10:18 AM
यातायात / Oct 04, 2023

रेल संपत्ति की सुरक्षा को लेकर रेल थानाअध्यक्षों को मिली टास्क।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

स्थानीय रेलअनुमंडल कार्यालय में पुलिस पदाधिकारी की एक विशेष बैठक की गई,जिसकी अध्यक्षता,मुजफ्फरपुर रेल क्षेत्र के रेल पुलिस उपाधीक्षक, उमेश कुमार ने की। उन्होंने बेतिया रेल अंतर्गत पडने वाले सभी ट्रेन को सघन जांच करने का निर्देश दिया,और कहा कि रेलवे स्टेशनों से गुजरने वाली ट्रेनों में तस्करी,पॉकेटमारी, नशाखुरानी,चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य परअंकुश लगाने कीआवश्यकता बताई, इसके लिए सभी रेल पुलिस पदाधिकारी को तत्पर रहना चाहिए,इस दौरान बेतिया रेलवे स्टेशन के नए थाना प्रभारी, मोहम्मदआफताबआलम सहित सभी पुलिस पदा को लंबित कांडों के निष्पादन,रेल संपत्ति की सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक करने पॉकेटमारो नशाखुरानियों,चोरों से रेल यात्रियों की सुरक्षा, यात्रियों के सामानों की चोरी पर पैनी नजर रखने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने पुलिस पदाधिकारी से कहा कि बेटीकट यात्रा करने वाले रेल यात्रियों,रेल संपत्ति का नुकसान करने वाले अपराधियों को रेल कानून के अंतर्गत उसके सजा के प्रावधानों से लोगों को अवगत और जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
72

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap