Tranding
Sun, 14 Dec 2025 01:46 AM

410 ग्रामीण परिवारों को नल से जल नहीं टपका,प्यासे लोग।

शाहबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी नल से जल योजना का लाभअभी भी बरवाबरौली पंचायत के वार्ड नंबर 6 और 9 में ग्रामीणों को नल से जल नहीं टपक रही है,वहां के लोग प्यासे ही रह जा रहे हैं। इस वीडियो को बनाने में 23.25 लाख रुपया खर्च हो गए, इसके बावजूद भी नल से जल नहीं टपका,लोगों को पानी नहीं मयस्सर नहीं हो सका।

दोनों वालों में पीएचडी विभाग के द्वारा नल जल योजना से सभी आवश्यक उपकरण लगाए गए थे,आज तक एक बूंद पानी नहीं निकला सका।

स्थानीय ग्रामीणों में इस योजना के निष्क्रियता पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है।

प्रखंड अंतर्गत पंचायत में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत नल से जल योजना 

का समुचित लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है।ग्रामीण में संवाददाता को बताया कि इस गांव के निवासी,खैराती मियां, जुमराती मियां,खलीका मिया, अशोक शाह,नीरज साह, अशोक बीन केअलावा सैकड़ो  

ग्रामीण ने कहा कि पानी टंकी बनने के बाद से आज तक इसका संचालान नहीं किया गया,और नहीं एक बूंद नल से जल टपका।ग्रामीण पानी पीने के लिए तरस रहे है।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
9

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap