जिले में बनाए चार प्रॉन जोन से सड़क सुरक्षा हेतु किया गया प्रेरित।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
जिले में कई ऐसे मोड़ हैं,जहां पर बार-बार दुर्घटना होती है, ऐसे सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाई जारही है, जिसमें सुडक सुरक्षा का पालन कैसे किया जाए,इसके बारे में आम लोगों को बताया जाता है।परिवहन विभाग की ओर से जिले में चार ऐसी सड़क हैं,जहां पर दुर्घटना प्रॉन जोन है,जो बेतिया मोतिहारी जाने वाली सड़क में है,इसमें एक पिपरा के पास,एक लोरिया के पास,और एक नरकटियागंज के कोइरीगावां सड़क के पास है,जहां बार बार सड़क दुर्घटना होती रहती है ।बार-बार परिवहन विभाग के द्वारा वाहन चालकों के साथ कडाई की जाती है,समझाया जाता है,उनकी सुरक्षा के लिए जागरूकता लाई जाती है, ताकिअधिक से अधिक लोग सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक हो सके,मगर बाइक व विभिन्न प्रकार के गाड़ी चालकों के द्वारा इन सभी बातों का ध्यान नहीं रखने के कारण,घटना दुर्घटना प्रतिदिन हो रही है, अगर ऐसे में परिवहन विभाग के द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत चालक सचेत हो जाए तो घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है।