डोभी के दो शिक्षकों ने आपदा प्रबंधन के सीखें गुर
रिपोर्ट: विनोद विरोधी
गया।शिक्षा विभाग व बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वाधान में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान पटना में आयोजित राज्य स्तरीय दो दिवसीय मास्टर ट्रेनर में जिले के डोभी प्रखंड के दो शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है। इनमें मध्य विद्यालय गरवैया के शिक्षक चंद्रशेखर सिंह एवं प्राथमिक विद्यालय बैहराडीह के शिक्षिका गुड्डी कुमारी का नाम शामिल हैं। प्रशिक्षण से लौटकर आए शिक्षिका गुड्डी कुमारी ने बताई की 9 एवं 10 अप्रैल 2025 को पटना में आयोजित आपदा प्रशिक्षण के बाद आपदाओं से होने वाली क्षति को काफी हद तक नियंत्रण में बल मिला है।उन्होंने बतायी कि इस प्रशिक्षण में सूबे के करीब 48 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने ट्रेनिंग प्राप्त की है।प्रशिक्षण के बाद बिहार राज्य आपदा प्रबंधन की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है। इस अवसर पर बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के वरीय सलाहकार अशोक कुमार शर्मा ,सचिव मो वारिस खान (भा. प्र. से.),सदस्य प्रकाश कुमार, ई. नरेंद्र कुमार सिंह तथा कौशल मिश्र मौजूद थे ।