शाद अज़ीमाबादी उत्सव,भव्य मुशायरा आज, जुटेगें प्रसिद्ध शायर।
पटना/हाजीपुर (वैशाली) बिहार
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग,बिहार तथा बिहार संगीत नाटक अकादमी,पटना के संयुक्त तत्वावधान में प्रसिद्ध शायर शाद अज़ीमाबादी की जन्मदिवस के उपलक्ष्य में "शाद अज़ीमाबादी उत्सव" के अंतर्गत भव्य मुशायरे का आयोजन होगा।यह कार्यक्रम 8 जनवरी बुधवार को प्रेमचंद रंगशाला, राजेंद्र नगर, पटना में सायं 5:00 बजे से आयोजित किया जाएगा।इस मुशायरे में देश के प्रसिद्ध शायर और कवि आलोक धन्वा, कासिम खुर्शीद, शबीना अदीब, लक्ष्मी शंकर बाजपेयी, नीलोत्पल मृणाल, तलत परवीन, शंकर कैमूरी, कलीम कैसर, संदीप द्विवेदी और ताहिर फ़राज़ अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे।कार्यक्रम का आयोजन शाद अज़ीमाबादी की साहित्यिक विरासत को श्रद्धांजलि देने और उर्दू व हिंदी साहित्य के प्रति युवा पीढ़ी के साथ समाज में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है।सभी साहित्यप्रेमियों और सांस्कृतिक में अभिरुचि रखने वाले व्यक्तियों से इस मुशायरे में सम्मिलित होकर इसे सफल बनाने का अनुरोध विभाग और संगीत नाटक अकादमी की ओर से की जाती है।