Tranding
Sun, 20 Apr 2025 01:20 AM
अपराध / Jun 13, 2024

मारपीट मामले में शिक्षक को नामजद अभियुक्त बनाए जाने पर से एसएसपी से की शिकायत।

रिपोर्ट:विनोद विरोधी 

गया, बिहार।

सरकारी चापाकल को अतिक्रमण कर लिए जाने के विवाद में हुई मारपीट में शिक्षक व उसके परिवार जनों को नामजद अभियुक्त बनाए जाने पर शिक्षक पुत्र ने एसएसपी गया से शिकायत की है तथा न्याय की गुहार लगाया हैं। शिक्षक पुत्र विल्सन गौरव ने एसएसपी को दिए गए आवेदन में कहा है कि गांव में मारपीट के मामले में मेरे पिता एवं चाचा समेत अन्य परिजनों को नामजद अभियुक्त बना दिया गया है जबकि वे अपने ड्यूटी पर शिक्षण कार्य में मौजूद थे। गौरतलब है कि जिले के बाराचट्टी थाना अंतर्गत चैनपुर गांव में बीते 25 मई 2024 को सरकारी चापाकल के अतिक्रमण को लेकर दो परिवारों में झगड़ा हुआ और मारपीट की नौबत पहुंच गई जिसमें कई लोग जख्मी हो गए हैं ।इस मामले में स्थानीय बाराचट्टी थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें उक्त शिक्षक सुरेश कुमार दास एवं उसके भाई कमलेश दास समेत अन्य लोगों को नामजद किया गया हैं। बताया गया है कि उक्त दोनों शिक्षक भाई अपनी-अपने विद्यालय में ड्यूटी पर तैनात थे।बावजूद उनका नाम एक साजिश के तहत मुकदमे में दिया गया है।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
53

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap