Tranding
Mon, 07 Jul 2025 08:03 AM

संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क के किनारे खेत में मिला वृद्ध का शव..

चौक बाजार,महराजगंज,उत्तर प्रदेश 

महराजगंज जिले के चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा परासखाड़ के झुगवां से परासखाड़ मार्ग पर सड़क के किनारे स्थित खेत में एक वृद्ध का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। 

परासखाड़ खास टोला निवासी बृजलाल गौतम उम्र 68 वर्ष रविवार की दोपहर समय करीब बारह बजे छाता लेकर झुंगवा गांव में कच्ची पीने गया था । कच्ची पी कर वह अपने घर के तरफ आ रहा था तभी परासखाड़ चौराहे से पहले कमलाकांत गौतम के पानी भरे खेत में लड़खड़ाता हुआ मुंह के बल जा गिरा जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। मृतक के बहनोई बागापार निवासी श्यामलाल ने बताया कि मृतक ने तीस वर्ष पूर्व अपने चल अचल संपत्ति मेरे नाम कर दिया था। उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। वह घर पर पिछले दो वर्ष से घर पर रहता और खाता पीता था । नशे का शौकीन था । ग्रामीणों का कहना है कि मृतक अक्सर कच्ची पीने का आदी था । आबकारी व पुलिस कर्मियों की मिलीभगत के कारण झुंगवा गांव में एक दर्जन घरों में कच्ची का कारोबार किया जा रहा हैं जिसके कारण आज बृजलाल गौतम की जान चली गई । आए दिन कच्ची पीने से गांव और क्षेत्र के लोग कच्ची पीकर लोग मरते रहते है लेकिन प्रशासन मू्क दर्शक बनी हुई हैं । इस सम्बंध में थानाध्यक्ष चौक प्रशांत कुमार पाठक ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस महराजगंज भेज दिया गया है ।

Karunakar Ram Tripathi
40

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap