Tranding
Sun, 14 Dec 2025 01:45 AM
अपराध / Dec 01, 2025

बाइक सवार बदमाशों ने किसान से लूटे 95 हजार रुपये।

पुलिस ने 70 हजार रुपये,चेक बुक के साथ बरामद किया।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के डाकबंगला रोड न्यू कोलनी के पास 25 नवंबर को एसबीआई की उज्जैनटोला शाखा से 95 हजार निकाल कर मुहर्रम चौक होते हुए बस स्टैंड जा रहे थे,तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने बस स्टैंड छोड़ने का झांसा दिया, विश्वनाथ प्रसाद उनके झांसे परआकर बाइक पर बैठ गए।

किसान ने तुरंत पुलिस से शिकायत दर्ज कराई थी, इसके बादअपराधियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी देकर न्यू कॉलोनी में जाकर रुपया छीनकर मुहर्रम चौक कीओर भाग गए,जबकि दूसरा बाइक लेकर फरार हो गया।किसान ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने एडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था,जिसमें से पुलिस ने ₹ 70 हजार चेकबुक के साथ बरामद कर लिया,इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है,जबकि घटना में शामिल दोअन्य आरोपी फरार बताए गए हैं।

एसडीपीओ विवेक दीप ने संवाददाता को बताया कि जिले के पटखोली थाना क्षेत्र के सुखवन वार्ड 16 निवासी, कृष्ण श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया गया है,उसके पास से लूटे गए 70 हजार रुपया भी बरामद कर लिया गया है।

पुलिस ने संवाददाता को बताया किअन्यआरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।इस मामले में पटखौली थाना क्षेत्र के सुखवन वार्ड नंबर 16 निवासी,बांका यादव और बगहा दो थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर निवासी,नागेंद्र यादव की संलिपता उजागर हुई है,यह दोनों फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
9

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap