लालू की बिटिया रोहिणी पहुंची हरिहरनाथ मंदिर,लालू,राबड़ी,मीसा भी रही साथ।
लालू यादव जिंदाबाद के खूब लगे नारे
रिपोर्ट: मोहम्मद आसिफ अता
सोनपुर/ हाजीपुर(वैशाली)बिहार में चुनाव का माहौल परवान चढ़ने लगा है। चुनाव को लेकर एक तरफ नॉमिनेशन और जन संपर्क तो दूसरी तरफ नेताओं द्वारा पूजा-पाठ करने का भी दौर जारी है।इस कड़ी में लालू प्रसाद की लाडली रोहिणी आचार्य अपनी राजनीतिक पारी शुरू करने से पहले सोनपुर के विश्व प्रसिद्ध हरिहरनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंची।सारण लोकसभा सीट से राजद की उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव,मां राबड़ी देवी और बहन मीसा भारती के साथ बाबा हरिहरनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक कर चुनाव अभियान की शुरुआत की।लालू और रोहिणी के आने से पहले मंदिर के बाहर और अंदर नेताओ के साथ साथ समर्थकों को जनसैलाब देखने को मिला जहां लोगों ने लालू यादव और रोहिणी आचार्य के लिए जमकर नारेबाजी की।मंदिर के अंदर पूरे विधि विधान से लालू फैमिली ने पूजा अर्चना की।इससे पहले पटना से निकलने के बाद जैसे ही रोहिणी का काफिला सारण जिले में प्रवेश किया वैसे ही जगह जगह कार्यकर्ताओं ने अपने नेता का स्वागत किया।लालू प्रसाद ने भी मंदिर में पूजा की साथ ही बाबा हरिहरनाथ का आशीर्वाद लिया।इस दौरान लालू परिवार ने मीडिया से दूरी बनाई रखी और कोई बात नहीं की।पूजा करने के बाद लालू प्रसाद का परिवार वापस पटना लौट गया।मालूम हो कि दो-तीन दिन पहले भाजपा के उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी ने इसी मंदिर से पूजा अर्चना कर अपने चुनाव अभियान की शुरुआत की थी और आज लालू की लाडली रोहिणी ने भी इस मंदिर से पूजा अर्चना कर राजनीतिक की पारी शुरूआत कर दी है।मंदिर के मुख्य पुजारी सुशील शास्त्री ने बताया कि बाबा हरिहरनाथ मंदिर से लालू प्रसाद यादव का पुराना रिश्ता रहा है और लालू परिवार हमेशा कोई भी काम करने से पहले इस मंदिर में जरूर आते हैं।उन्होंने बताया कि सोमवार होने के साथ ही आज का दिन बहुत ही शुभ और रोहिणी ने बाबा का आशीर्वाद लिया है तो जरूर बाबा उनकी मुराद पूरी करेंगे क्योंकि इस मंदिर में मांगी गई हर मुराद पूरी होती है। बहरहाल भाजपा उम्मीदवार राजीव प्रताप रुडी के बाद राजद उम्मीदवार रोहिणी ने भी बाबा हरिहरनाथ का आशीर्वाद तो ले लिया है लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि जनता का आशीर्वाद किसे मिलता है।