Tranding
Mon, 07 Jul 2025 07:55 AM

व्यवस्थित,सुसर्जित एंव आधुनिक मशीनों से लैस अष्टविनायक मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल ऑर्थो ट्रामा सेंटर खुलने से रोगियों को हुई सुविधा।

ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्दीनअहमद

बेतिया, बिहार।

वैसे तो इन दिनों शहरी एवम ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी जोर शोर से इस तरह के ऑर्थो ट्रामा सेंटर एवन हॉस्पिटल का खुलने की होड़ मची हुई है,इसके साथ ही विशेषज्ञ,प्रख्यात एवं प्रसिद्ध डॉक्टरों के द्वारा इस तरह का हॉस्पिटल खोलकर इस शहर के रोगियों को दूसरे राज्य के शहरों में जाने की आवश्यकता पर ब्रेक लग गया है,साथ ही कई प्रकार के रोगियों के लिए बड़ी अच्छी खबर है,इस शहर बेतिया में यह अष्टविनायक मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल ऑर्थो ट्रामा सेंटर अपने आप में अनोखा है,इसके साथ ही विशेष प्रकार के विशेषताओं के साथ हर स्तर के रोग का इलाज के लिए बाहर जाने की अब आवश्यकता नहीं है,इसके अलावा रोगियों को कई तरह की परेशानियों व कठिनाइयों से बचने का मौका मिल जाता है।

इसी क्रम,में इसी शहर बेतिया में,अष्टविनायक मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल ऑर्थो एंड ट्रॉमा सेंटर के खुलने की आवश्यकता महसूस की जा रही थी,इसके खुल जाने से इस शहर में,विभिन्न प्रकार के रोग से ग्रसित रोगियों के लिए इस हॉस्पिटल में विशेषज्ञ डॉक्टरों के बैठने से रोगियों का इलाज बड़ी आसानी से हो रहा है।इस हॉस्पिटल में जिन डॉक्टरों की बैठने की सुविधा उपलब्ध है, उसमें,डॉक्टर कश्यप,डॉ राकेश रोशन,डॉक्टर नीतू कुमारी,डॉ विवेक कुमार कर्ण,डॉ कौशलेंद्र कुमार झा,डॉ निर्मल कुमार को अपने-अपने क्लीनिक में बैठकर रोगियों का इलाज करने के लिए व्यवस्थित,सुसर्जित एवन आधुनिक मशीनों से लैस होकर रोगियों को देखने के लिए इसका आयोजन किया गया है। इस हॉस्पिटल में,रोगियों के इलाज में सुविधा के लिए मेडिसिन, रेडियोलॉजी,आईसीयू/एनआई सीयू/,पीआईसीयू/ओपीडी/ पैथोलॉजी जैसा सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस हॉस्पिटल में,मेडिक्लेम हेल्थ, इंश्योरेंस जैसी कैशलेस सुविधा के उपलब्ध होने से रोगियों की बहुत सुविधा होगी।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
69

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap