Tranding
Mon, 07 Jul 2025 10:19 AM
धार्मिक / Feb 25, 2023

सहजयोग चैतन्य रथयात्रा रैली का दतिया में हुआ आगमन।

ब्यूरो चीफ़ डॉ. रामजी शरण राय

दतिया, मध्यप्रदेश।

सहजयोग परिवार द्वारा आध्यात्मिक चेतना के प्रति आमजन को ज्ञान कराने सहजयोग के महत्व के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से परम पूज्य आदिशक्ति श्री माताजी निर्मला देवी जी द्वारा प्रणित सहज योग की चैतन्य रथयात्रा जो पूरे भारत भ्रमण पर है।

रथयात्रा के आगमन पर झाँसी चुंगी पर दतिया के सहज साधकों द्वारा बड़ी संख्या में पहुंचकर स्वागत वंदन अभिनन्दन किया गया।  

चैतन्य रथ झाँसी चुंगी से प्रवेश कर दतिया नगर मे प्रवेश हुआ, जहां से सहजी भाई बहन रैली के रूप में रथ यात्रा के साथ बुंदेला कॉलोनी स्थित श्री रतन विहार वाटिका पहुँची।

इस अवसर पर सहज परिवार के संयोजक, समन्वयक, नगर समन्वयक, सहजी परिवार के सदस्य गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। उक्त जानकारी समाजसेवी रामजीशरण राय दतिया ने दी।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
56

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap