व्यापार में हो रही समस्याओं को लेकर व्यापारियों ने सांसद से की मुलाकात।
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर,उत्तर प्रदेश।
कानपुर उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा के नेतृत्व में नगर सांसद सत्यदेव पचौरी से उनके आवास पर मिला, कानपुर महानगर के व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया सर्वप्रथम कानपुर की सबसे पुरानी मार्केट नवीन मार्केट व शिवाला, व्यापारियों की समस्या विगत कई वर्षों से नगर निगम और जिला प्रशासन के बीच में व्यापारियों की रजिस्ट्री का मामला लटका हुआ है जबकि नगर निगम में पूर्व में रजिस्ट्री की जा चुकी है व्यापारियों का ढाई करोड़ रूपया भी नगर निगम के कोष में जमा है फिर भी व्यापारी परेशान है जिस पर सांसद ने जिला अधिकारी व नगर निगम के अधिकारियों से बैठक कर समस्या को निदान कराने का आश्वासन दिया दूसरा बिंदु कानपुर महानगर में होजरी गारमेंट का बहुत बड़ा मार्केट है जहां पर हजारों की संख्या में दुकानें हैं जहां पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में व्यापारी आते हैं जिससे जाम की समस्या भी समाप्त हो जाएगी और व्यापारियों का व्यापार भी बढ़ जाएगा, कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा एक मार्केट एक्सप्रेस रोड बनाई गई थी उसके बाद से आज तक कोई भी एक नई मार्केट केडीए द्वारा नहीं बनाई गई है व्यापार मंडल की मांग है कि एक नई मार्केट कहीं पर बनाई जाए उपस्थित व्यापारियों ने अपने अपने क्षेत्र से पुलिस के उत्पीड़न की भी समस्या सांसद को बताई जिस पर सांसद ने मंडलायुक्त व पुलिस कमिश्नर के साथ अपने नेतृत्व में एक बैठक का भी आश्वासन दिया।
आज के प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से मुकुंद मिश्रा नीरज दीक्षित रामेश्वर गुप्ता लाला भैया राजेश कुमार गुप्ता, सुरेश गुप्ता, संत मिश्रा राकेश सिंह, अंबुज दयाल, प्रदीप गुप्ता रामजी शुक्ला,प्रताप महेश्वरी ईश्वर वर्मा, विनय अरोड़ा, सरताज अहमद, राजीव अग्रवाल, सुभाष अरोड़ा ,विराट गुप्ता गौरव त्रिवेदीआदि थे!