बिना दहेज़ शादी कर मो मासूम ने समाज को दिया संदेश..
हाजीपुर/ महुआ (वैशाली)बिहार
जिले के महुआ प्रखंड क्षेत्र के फुलवरिया पंचायत वार्ड 13 के पूर्व वार्ड सदस्य चक काजी निजाम निवासी मोहम्मद मासूम की शादी बड़ी सादगी के साथ सम्पन्न हुई।वार्ड संख्या 13 चक काजी निजाम निवासी मोहम्मद रफीक अंसारी अपने पुत्र मोहम्मद मासूम की शादी सालेहा खातून पिता अब्दुल कादिर साहब ग्राम कोआही पोस्ट पातेपुर जिला वैशाली के साथ बिना दहेज वह तिलक के साथ सम्पन्न हुई।निकाह दो गवाहों की उपस्थिति में हाज़िर ए मजलिस के सामने ईमाम साहब ने पढ़ाया। इस शादी समारोह मे दुल्हा मोहम्मद मासूम के भाई मोहम्मद तमजीद, मोहम्मद तनवीर, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद फरहान, क़ासिब, एहसान, मेहरान, सुबहान, सभी रिश्तेदार और दोस्तों ने शामिल होकर मुबारकबाद पेश किया। मोहम्मद मासूम ने बिना दहेज़ शादी कर के समाज में एक मिशाल पेश किया और आज के समाज को एक संदेश दिया है।इस खुशी के मौके पर जनाब मोहम्मद रफीक साहब ने बहू भोज का आयोजन अपने आवास पर किया।जहां रिश्तेदार के साथ महुआ वैशाली क्षेत्र के कई सामाजिक लोगों ने शिरकत की और वर वधु को विवाह की शुभकामनाएं दी । इस वर वधु सम्मान समारोह के मौके पर फुलवरिया पंचायत के मुखिया सुकेश्वर दास , सरपंच राजेन्द्र राय, पैक्स अध्यक्ष अजय राय,शिक्षक व समाजसेवी मोहम्मद दिलशेर, शिक्षक साथी मो आशिक हसन, शिक्षक अमीत कुमार, शिक्षक सत्येंद्र कुमार, पूर्व सभापति प्रत्याशी बृजेश पटेल,मोहम्मद सेराज आलम,शिक्षक मोहम्मद इफ्तेखार अहमद,आसिफ रजा,मोहम्मद फारुक, समेत महिला एवं पुरूष ने बहू भोज में उपास्थित होकर दावत ए वलीमा मे शामिल होकर वर वधु को लंबी आयु एवं अच्छे जीवन की ढेर सारी शुभकामनाएं दी।