अर्जक संघ का 5 वां दो दिवसीय जिला सम्मेलन होगा 6 एवं 7 मई को बोध गया में....
श्रमशील कौमों की अवनति का मूल कारण मनुवाद :डॉ राजकुमार बौद्ध
गया, बिहार।
मानववादी संगठन अर्जक संघ का 5वां जिला सम्मेलन आगामी 6 एवं 7 मई 2023 को जिले के मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत परसावां गांव में आयोजित किया गया है। इस आशय की जानकारी देते हुए अर्जक संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष व वरिष्ठ नेता राजकुमार बौद्ध ने बताया कि दो दिनों तक चलने वाले जिला सम्मेलन का उद्घाटन गया कॉलेज के भूगोल विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. राम कृष्ण प्रसाद यादव करेंगे तथा मुख्य अतिथि के रूप में अतरी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक कृष्णनंदन प्रसाद यादव, अर्जक संघ के सांस्कृतिक समिति के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र पथिक एवं दर्शनशास्त्र के जाने-माने प्रो. अशोक पटेल होंगे। उन्होंने बताया कि अर्जक संघ का जिला सम्मेलन ऐसे अवसर पर आयोजित किया गया है, जब देश में जनतंत्र खतरे में है। भारतीय संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है और शासन प्रशासन सरकारी एजेंसियों का खुलेआम दुरुपयोग कर विपक्षियों को दबाने व फर्जी मुकदमों में फंसाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश की गरीबी, बेकारी, महंगाई, भ्रष्टाचार आदि मूल समस्याओं पर ध्यान न देकर दिन-रात हिंदू मुसलमान की बात की जा रही है। वहीं मेहनतकश लोगों की गाढ़ी कमाई को लूटी जा रही है। उन्होंने आगे बताया कि अर्जक संघ के संस्थापक महामना रामस्वरूप वर्मा ने 1968 में अर्जक संघ की स्थापना कर बताया कि अर्जकों की अवनति का मूल कारण मनुवाद है। जिसका आधार भाग्य -भगवान, जाति- पांति,छुआछूत, पाप- पुण्य, स्वर्ग-नर्क, पुनर्जन्म, अंधविश्वास है। उन्होंने कहा कि इन बुराइयों को मिटाने के लिए महामना बुध्द, संत कबीर, डॉ.अंबेडकर ,ज्योतिराव फूले, रामास्वामी नायकर, अमर शहीद जगदेव प्रसाद, ललई सिंह यादव ,दशरथ मांझी आदि अनेक महापुरुषों ने अथक प्रयास किए हैं। बावजूद उनका कारवां आज ही अधूरा है। अर्जक संघ इनके विचारों को आगे बढ़ाने के लिए कृत संकल्प है। उन्होंने इस सम्मेलन में अधिक से अधिक प्रबुद्धजनों ,समाजसेवियों, श्रमशील कौमों,महिलाएं व किसान मजदूरों को भागीदारी की अपील की है।