Tranding
Mon, 07 Jul 2025 02:29 AM

कलयुगी बेटे की काली करतूत,जन्म देने वाली मां को दी धमकी।

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

बिठूर एस.ओ. ने कमिश्नर की बात एवं लिखित आदेश को किया अनसुना.... एवं बुजुर्ग से कहा जाओ किसी भी अधिकारी से कहला लो।

शकुन्तला यादव (उम्र 73 वर्ष) पत्नी स्व.चन्द्रभाल यादव, निवासी-ग्राम हिंदूपुर मैनावती रोड, थाना बिठूर जिला कानपुर नगर, अपने नाती आकाश के साथ रहती हैं जिसके माता-पिता नहीं है खत्म हो चुके हैं। बचपन से प्रार्थिनी ने ही पाला हैं। अब नाती भरण पोषण करता है।

प्रार्थिनी के पुत्र धर्मेंद्र सिंह उर्फ राजोल यादव एवं पुत्रवधू संध्या यादव जोकि आज से 17 साल पहले 6 बीघा जमीन एवं सामने घर की जमीन बेचकर शहर रहने चले गए एवं मां को अकेला छोड़ गए। कभी बीमारी में भी मदद नहीं की। कोई मतलब नहीं रखा। फिर प्रार्थिनी ने भी संबंध विच्छेद कर लिए। नानी-नाती दोनों अकेले रहते थे, नाती ने लोन करवा कर नानी के लिए घर बनवा दिया जो कि बरसात में हर जगह से चूता था। नया घर बनते ही पुत्र धर्मेंद्र उर्फ रजोल एवं पुत्रवधू संध्या की नियत खराब हो गई एवं उसको भी बेचना चाहते हैं कई बार लोगों से बेचने के लिए बोल चुके। मेरे घर पर बाहर होने के कारण 5 मार्च 2023 को अचानक घर पर आकर ताला तोड़ दिया एवं जबरदस्ती नए घर में घुस गए एवं शामको प्रार्थिनी के वापस घर आने पर डराया धमकाया एवं काफी चीज हड़प ली एवं धमकी दी कि अगर आवाज उठाई तो तुम्हारे नाती को फर्जी केस में फंसा कर जेल भिजवा देंगे। प्रार्थिनी शकुन्तला यादव ने थाना बिठूर में एप्लीकेशन दी एवं 112 नंबर डायल किया जिसमें से पुलिस आई एवं दोनों पक्षों को थाने ले गई जहां पर धर्मेंद्र सिंह ने लिखित में दिया कि घर खाली कर देंगे । लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी घर खाली नहीं किया एवं घर बेचने का प्रयास कर रहे हैं। एवं प्रार्थिनी तथा उनके नाती आकाश की जान को खतरा है। यह सब कुछ बेच कर जा चुके हैं इनका कुछ नहीं बचा है एवं नशेबाज भी हैं। बिठूर पुलिस की लापरवाही की वजह से वो घर खाली नहीं कर रहे।

Karunakar Ram Tripathi
66

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap