चिकित्सकों ने योग कर लोगों को किया जागरूक।
इप्का की ओर से मुंशी प्रेमचंद पार्क में योग शिविर का आयोजन।
मनोज तिवारी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
योग दिवस के अवसर पर शहर के मुंसी प्रेमचंद पार्क में इप्का लेबोरेटरीज लिमिटेड के तत्वाधान में पचीस चिकित्सकों ने योग किया।इस दौरान उपस्थित लोगों को योग करने की अपील करते हुवे चटाई,दवा और अन्य मेडिकल किट प्रदान की गई।
गोरखपुर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ वत्सल्य खेतान और डॉ हेली खेतान ने योग शिविर में आये लोगों को योग करने के फायदे के बारे में जागरूक किया।इस शिविर में शहर के लोगों के साथ आयुर्वेदिक और यूनानी अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सकों ने भाग लिया। चिकित्सक डॉ वत्सल्य खेतान ने कहा की अस्पतालों में इलाज़ के साथ-साथ योग करने पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। आयुष विभाग की पहल के बाद योग के प्रति लोगों का रुझान बढ़ने लगा है। डॉ. हेली खेतान ने कहा कि प्राचीन काल से ही योग का महत्व कम नहीं हुआ है। अब इसे देश विदेश में भी बड़े स्तर पर लोग कर रहे हैं।चिकित्सकों ने आयोजन मंडल का आभार जताया।
इस दौरान इप्का परिवार के विजय श्रीवास्तव,सूरज गुप्ता,कुणाल श्रीवास्तव,हैप्पी, शशि कपूर,मनीष,पंकज,उदय आदि मौजूद रहे।