Tranding
Sun, 06 Jul 2025 10:44 PM
शिक्षा / Feb 28, 2024

टेंडर फूड मॉडल स्कूल का वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन।

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

शायर ने कहा है कि नन्हे मुन्ने बच्चों के दिमाग में गंदी बातें मत डालो कांटो की संगत में फूल भी नुकीला हो जाता है टेंडर फूड मॉडल स्कूल का वार्षिक खेलकूद पारितोषिक वितरण समारोह पालिका स्टेडियम संपन्न हुआ! जिसमें मुख्य अतिथि आलोक मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि काजी शहर साकिब अदीब मिस्बाही उपस्थित हुए! नन्हे मुन्ने बच्चों को उनकी प्रतिभाओं को लेकर पुरस्कार वितरण किए गए आलोक मिश्रा ने कहा कि नन्हे मुन्ने बच्चे हमारे देश का उज्जवल हैं अच्छी शिक्षा मिलने से बच्चे देश का नाम रोशन करते हैं काजी शहर साकिब अदीब मिस्बाही ने कहा कि बच्चों के जहां में अच्छी बातें पहुंचाइये जिससे वह खुद से पढ़ने की कोशिश करें यही बच्चे बड़े होकर आईएएस आईपीएस डॉक्टर इंजीनियर बनते हैं और हमारे देश का नाम रोशन करते हैं! बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया उपस्थित दर्शकों ने भूरी भूरी प्रशंसा कीl इस अवसर पर आसिफ तफवि सैयद खालिद रिजवान मुजीब रिजवी फहद अब्बासी फरहान अहमद टिंकू शाह इरशाद आलम इत्यादि लोग मौजूद रहेl

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
80

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap