Tranding
Mon, 07 Jul 2025 02:15 PM
राजनीति / Jul 17, 2023

लोकसभा चुनाव को लेकर इमरान बंटी ने भरी हुंकार।

जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक हुई संपन्न।

हाफ़िज़ नियामत

मछलीशहर, जौनपुर, उत्तर प्रदेश।

नगर पंचायत मछलीशहर के कोतवाली वार्ड में आज ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के जिला अध्यक्ष इमरान बंटी ने कार्यकर्ताओं संग बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उक्तबैठक में नगर पंचायत चुनाव में एआईएमआईएम मजलिस के अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रत्याशी रहे बबलु राइन की हौसला अफजाई करते हुए कहा के ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन का नगर पंचायत चुनाव में प्रदर्शन बहुत ही अच्छा रहा ।सपा और कांग्रेस के कैंडिडेट मजलिस के कैंडीडेट से बहुत पीछे रहे। इससे यह बातें साबित होती हैं कि मजलिस के प्रति लोगों का प्यार बढ़ रहा है। इसी कड़ी में जिलाध्यक्ष ने पार्टी की नीतियों और विचारों को मजबूती से रखा । बात करते हुए जिलाध्यक्ष इमरान बंटी ने आगामी चुनाव 2024 में अच्छे प्रदर्शन की बात कहीं और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक मजलिस की नीतियों को पहुंचाया जाए। उक्त बैठक में तमाम कार्यकर्ताओं ने अपने अपनी बातों को रखा और आगे की रणनीति तैयार की गई ।बैठक सम्पन्न होने के पश्चात जिला अध्यक्ष ने समस्त आवाम का शुक्रिया अदा किया। और कहा नगर पंचायत चुनाव में आवाम ने मजलिस पर जो भरोसा किया। इन्शाल्लाह भरोसे को फरामोश नहीं किया जाएगा।और हर सुख,दुख में मजलिस खड़ी रहेगी।उक्त बैठक में जिला सचिव कामरान अहमद,मोहम्मद अकरम,डॉक्टर मकसूद ,तौसीफ अंसारी,मिर्जा शानू,अमन,सोनू,शम्स,हाफिज अशरफ , सहित पार्टी के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
63

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap