बीडीओ ने किया फीता काटकर मिनी ब्रांच का उद्घाटन।
रिपोर्ट:विनोद विरोधी
गया, बिहार।
जिले के बाराचट्टी प्रखंड अंतर्गत बुमेर पंचायत के सेवई गांव में पंजाब नेशनल बैंक का मिनी ब्रांच का उद्घाटन स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक कुमार आशीष एवं जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक निरंजन कुमार राय ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर बीडीओ अभिषेक कुमार आशीष ने बताया कि सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाका में इस तरह के मिनी ब्रांच खुलने से गांव- गिरांव के वैसे लोगों को लाभ मिलेगा जो प्रखंड मुख्यालय स्थित बैंकों में पहुंचने में असमर्थ होते हैं तथा उन्हें अनावश्यक परेशानियों से छुटकारा मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि इससे गांव के विकास व समृद्धि में भी काफी सहयोग प्राप्त होगा। इस अवसर पर बैंक के संचालिका इंदु कुमारी के अलावे चांदनी जीविका महिला ग्राम संगठन के सदस्य समेत अन्य लोग मौजूद थे।