10 धुर जमीन के लिए बड़े भाई ने छोटे भाई की चाकू गोदकर की हत्या।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
एक बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई का ननिहाल में मिले10 धुर जमीन के लिए चाकू गोद कर हत्या कर दी। घटना के बारे में संवाददाता को जानकारी मिली है कि यह घटना कंगाली थाना क्षेत्र के कटिया मठिया गांव में हुई है। मृतक व्यक्ति की पहचान, मोहम्मद इलियास के 32 साल का बेटा,नदीमअहमद के रूप में की गई है। भाइयों में जमीनी विवाद को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी है। बड़े भाई को भी झगड़े में गंभीर तौर पर जख्मी हो गया है, मृतक गोपालपुर थाना क्षेत्र के छरदिवाली गांव निवासी बताया गया है,वह हत्या आरोपी भाई,सरफराज आलम का जीएमसीएच में पुलिस अभीरक्षा में इलाज चल रहा है। इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया के सरफराज को बाएं हाथ में दो जगह चाकू के जख्म हैं,वह खतरे से बाहर हैं, इधर कंगाली थाना पुलिस मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दी है। मृतक के बड़े भाई सरफराज आलम ने संवाददाता को बताया कि वर्ष 2018 में चारों भाई के बीच पिता ने बंटवारा कर दिया था सभी को 16-16 धूल हिस्सा मिला था,मां द्वारा ननिहाल के 10 धुर जमीन के लिए ही हत्या कर दी गई है।