7 किलो चरस के साथ तस्कर आईटीआई से पुलिस ने धर दबोचा:--एस पी
ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय मुफस्सिल थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर 7 किलोग्राम चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। प्रातःकाल मुफस्सिल थाना पुलिस ने तस्कर को आईटीआई कॉलोनी से 7 किलोग्राम चरस के साथ पकड़ लिया। देर शाम पुलिसअधीक्षक ने इस बात की जानकारी प्रेस वार्ता के माध्यम से संवाददाता को दी है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर की पहचान,पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत रक्सौल थाना क्षेत्र के जोगीयारी निवासी, जयप्रकाश कुमार के रूप में की गई है। पुलिसअधीक्षक,उपेंद्र नाथ वर्मा को गुप्त सूचना मिली कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आईटीआई कॉलोनी स्थित किन्नर सोनू अंसारी के घर से चरस का अवैध धंधा हो रहा है। सूचना पर थानाअध्यक्ष,राकेश कुमार भास्कर के नेतृत्व में टीम गठित कर वहां छापामारी कर चरस तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया,उसके पास से 14 पैकेट चरस बरामद किया गया,साथ ही एक विवो कंपनी का मोबाइल फोन भी बरामद किया गया। जयप्रकाश के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस छापेमारी टीम में मुफस्सिल थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी एवं रिजर्व गार्ड थे।