पनकी पुलिस ने रक्षाबंधन,जन्माष्टमी व चेहल्लुम पर्व को लेकर संभ्रांत लोगों के साथ बैठक कर दिए निर्देश।
सहायक पुलिस आयुक्त पनकी व थाना पनकी प्रभारी निरीक्षक ने आगामी त्यौहार रक्षाबंधन, जन्माष्टमी व चेहल्लुम को लेकर क्षेत्र के सभ्रांत लोगों के साथ पनकी के रामा पैलेस में बैठक की।
अमित कुमार त्रिवेदी
कानपुर महानगर, उत्तर प्रदेश।
सहायक पुलिस आयुक्त पनकी टी.वी.सिंह व पनकी प्रभारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह ने आज बुधवार को रामा पैलेस एफ ब्लॉक सुंदर नगर पनकी में रक्षाबंधन,जन्माष्टमी व चेहल्लुम को सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने के लिए क्षेत्र के सभ्रांत नागरिकों की बैठक में त्योहारों को सौहार्दपूर्ण ढंग से सकुशल संपन्न कराने की जिम्मेदारी सभ्रांत नागरिकों को सौपी और कहा कि लोग अपने क्षेत्र में आसपास के लोगों के साथ संपर्क कर यह मैसेज कर प्रेरित करें की आने वाले त्योहारों को सही तरीके से मनाया जाए जिससे आपसी भाईचारा एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बन सके और अपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों पर निगाह रखी जाए जिसकी सूचना पुलिस तक पहुंचाई जाए पहुंचने सूचना पहुंचाने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा और होने वाले अपराध पर लगाम लग सकेगी साथ ही क्षेत्र में महिला संबंधी अपराधों पर विशेष नजर रखी जाए । सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में महिलाओं के प्रति विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उसी के ध्यान में रखते हुए प्रदेश के प्रत्येक थानो में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। जिससे महिला संबंधी अपराधों पर तत्परता से करवाई कर उनका निस्तारण किया जा सकेगा
इस मौके पर क्षेत्र के सभ्रांत व्यक्तियों में प्रमुख रूप से दिनेश बाजपेई, रमाकांत मिश्रा, सोनू शुक्ला, सरफराज खान,सरताज अली आदि मौजूद रहे