बकरीद पर्व पर किसी की भावना आहत न हो सद्भावना भाईचारे की पेश करे मिशाल- अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम
बकरीद पर्व के मद्देनजर गोरखनाथ पुलिस ने की शांति समिति बैठक।
कानून व्यवस्था खराब करने वालो पर होगी सख्त कार्यवाही- क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ
ज़फर खान
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
बकरीद पर्व पर विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखने और भाईचारगी के बीच शांति तरीके से पर्व मनाने को लेकर गोरखपुर के एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर के निर्देश पर जिले की पुलिस ने कमर कस ली है सभी थानों पर पीस मीटिंग की जारी रही है ताकि आपसी भाईचारे की मिसाल कायम की जा सके। गोरखनाथ थाने की पुलिस के द्वारा एक स्थानीय मैराज हाल में बकरीद पर्व के मद्देनजर शांति समिति की बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता अपर नगर मजिस्ट्रेट विनय पांडेय ने किया। शांति समिति की बैठक में गोरखनाथ थाना क्षेत्र के बुद्धिजीवी वर्ग समाजसेवी सिविल डिफेंस मस्जिदों के इमाम और पार्षदों को आमंत्रित किया गया था। बैठक में आये ये सभी सम्भ्रांत लोगो की बातों को अधिकारियों ने ध्यान से सुना ज्यादातर लोगों की समस्याएं साफ सफाई को लेकर थी और समय से जानवरों के अवशेषों को उठाने की थी अधिकारियों से सभी की समस्याओं का समय से निस्तारण करने की बात कही
हिन्दू मुस्लिम एकता कमेटी के संरक्षक शाकिर अली सलमानी से बकरीद पर्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बकरीद में कुर्बानी देना सबके लिए फर्ज है। 29 जून को देश भर में ईदुल अजहा का पर्व यानी बकरीद मनाई जाएगी। ईदुल अजहा यानी बकरीद शांति सौहार्द से त्योहार मानने से ही कुर्बानी सफल होगी। ऐसा कोई काम न करे जिससे किसी भावना आहत हो। इस्लामी साल का यह आखरी महीना है। जिसे बकरीद के नाम से जाना जाता है। इस माहे मुबारक की बहुत ही शान है। इसका चांद नजर आते ही हर दिल में उस अज़ीम ओ शान कुर्बानी की याद ताजा हो जाती है। जिसकी मिसाल कोई पेश नहीं कर सकता है। जो कुर्बानी की जाती है। ये हजरत इब्राहीम की प्यारी सुन्नत है। उन्हीं की सुन्नत को अदा करने के लिए मुसलमान अपने जानवरों की कुर्बानियां पेश करता है।
सीओ गोरखनाथ रत्नेश सिंह ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोग आपसी भाईचारे के साथ बकरीद मनायेगे इस बात का विशेष ध्यान दे कि किसी की भावना को आहत न करे जानवरों के अवशेषों को इधर उधर न फेके शांति व्यवस्था बनाये रखे किसी भी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नही की जाएगी कानून व्यवस्था खराब करने वालो से पुलिस कड़ाई से निपटेगी। वही अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम विनय पांडेय ने कहाँ की जो परंपरा सदियों से चली आ रही है उसी पुरानी परंपरा के अनुसार बकरीद मनाये जिसकी जो भी समस्याएं है सम्बन्धित अधिकारियों को अवगत करवा दिया जायेगे समय से आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा। बकरीद पर्व पर किसी की भावना आहत न हो सद्भावना भाईचारे की पेश करे मिशाल सभी लोग पेश करे। बैठक में गोरखनाथ थाना प्रभारी विज्ञानकर सिंह ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस 24 घंटे आपकी सेवा में मुस्तैद है कही पर भी किसी प्रकार की समस्या आती है तो फौरन डायल 112 या मेरे नंबर संपर्क करे तत्काल मदद की जाएगी पुलिस की पैनी नज़र सभी पर बनी है पुलिस हर गली मोहल्ले में लगातार पेट्रोललिंग कर रही है शांति व्यवस्था बनाये रखते हुए बकरीद मनाये। बैठक में गोरखनाथ थाने के एसएसआई उमेश कुमार शर्मा, सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार सब इंस्पेक्टर विवेक राज सिंह सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार सब इंस्पेक्टर अजय कुमार राय धर्मशाला चौकी प्रभारी मनोज कुमार वर्मा सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।