कदीमी पठानों का मोहर्रम जुलूस रजबी रोड़ सादिक शाह बाबा से उठकर अपने निर्धारित मार्गों से रवाना।
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
तीन मोहर्रम मरहूम सादिक अली खान द्वारा स्थापित कदीमी पठानों का मोहर्रम जुलूस हीरामन पुरवा रजबी रोड़ सादिक शाह बाबा मजार से उठकर अपने निर्धारित मार्गों के रवाना हुआ शहर क़ाज़ी कानपुर मौलाना मुफ्ती मोहम्मद साकिब अदीब मिस्बाही ने हरी झंड़ी दिखाई इस दौरान हुसैनियत जिंदाबाद नारे हैदरी आदि नारे लगते रहे।
जुलूस आयोजक सदर इमरान खान टीपू अपने वालिंटियर के साथ जुलूस की व्यवस्था संभालने में लगे रहे । मौके पर सदर मोहम्मद इमरान ने कहा कि कदीमी जुलूस हमारे बुजुर्गों की रवायत है जिसको हम नौजवान नस्ल हमेशा कायम रखेंगे जुलूस में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे जुलूस अपना परंपरागत रास्तों से होता हुआ वापस सादिक शाह बाबा की मजार पर सलातो सलाम का नजराना पेश कर दुआ के बाद समापन हुआ सरकार इमामे हुसैन को खिराजे अकीदत पेश करने के लिए जुलूस में शामिल हुए
मुख्य रूप से नायब शहर क़ाज़ी कानपुर का़री मोहम्मद सगीर आलम हबीबी, महबूब आलम खान महामंत्री, हाजी जिया, शाहिद खान लालू, हारून बरकाती अफजाल खान इस्लाम चिश्ती बबलू खान मोहम्मद सरताज आदि लोग मौजूद रहे!