Tranding
Mon, 07 Jul 2025 04:32 PM
अपराध / Jun 13, 2024

अवैध दवा दुकानों की गई छापेमारी से मचा हड़कंप,कई दुकानें सील:- औषधि नियंत्रक

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

सहायकऔषधि नियंत्रक, सुषमा कुमारी के नेतृत्व में, एक जांच टीम के द्वारा कई अवैध दवा दुकानों की विधिवत जांच पड़ताल की गई,जांच पड़ताल में कई दवा दुकानों के कागजात सही नहीं मिलने पर उनको सील कर दिया गया l सहायकऔषधि नियंत्रक,सुषमा कुमारी के जांच टीम के द्वारा अवैध दवा दुकानों की जांच की खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई,जिससे सभी अवैध दवा दुकानदारों नेअपनी शटर बंद करके फरार हो गए, मगर जो दुकानदार ने अपनी दुकान खुली रखी उसके विधवा जांच की गई,इस विधिवत जांच में कई दवा दुकानदारों ने अपने कागजात को नहीं दिखाएं, जांच टीम के द्वारा उनकी दुकान को सील कर दिया गया इस जांच टीम में ड्रग इंस्पेक्टर नागेंद्र कुमार,व सहायक ड्रग नियंत्रक,सतीश कुमार,इंदल कुमारआदि शामिल रहे l छात्रामरी के दौरान टीम ने पायल मेडिकल शिफा इमरजेंसी हॉस्पिटल में दवा दुकान व भारत मेडिकल को बंद कराया, इसके अलावा दिलीप फार्मा, भवानी मेडिकल हॉल की अधिकारियों ने जांच की जबकि पूजा मेडिकल ड्रग हाउस,रंजीत मेडिकल हॉल आदि दुकान बंद मिला,जांच के दौरान एक्सपायर दवा, दवाओं के कागजात,लाइसेंस प्रतिबंधित दवाओंआदि की जांच की गई,जांच के क्रम में आय और विक्रय पत्रों में भारी अनिमित्त पाई गई, सहायक औषधि नियंत्रक,सुषमा कुमारी ने संवाददाता को बताया कि सभी दवा दुकानों को अपने कागजात के साथ कार्यालय में बुलाया गया है, कल यादों की जांच में अगर कोई त्रुटि पाई गई तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी l उन्होंने आगे बताया कि शहरी और देहाती क्षेत्रों में कई दवा झुकने बिना निबंध एवं फार्मासिस्ट के धड़ वाले से संचालित की जा रही है,जांच की सूचना सभी को पहले से ही लग जाती है,जांच के दिन दुकानों को बंद कर दिया जाता है,नियमित छापेमारी व फर्जी दुकानों का संचालन के साथ-साथ प्रतिबंधित दावों के बिक्री पर लगाम लग सकती है l

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
63

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap