मांगों के समर्थन में मजदूर किसान समिति ने बाराचट्टी प्रखंड मुख्यालय पर दिया धरना
रिपोर्ट: विनोद विरोधी
गया। 12 सूत्री मांगों को लेकर मजदूर किसान समिति ने जिले के बाराचट्टी प्रखंड मुख्यालय पर धरना कार्यक्रम का आयोजन किया है।समिति के अध्यक्ष रामस्वरूप मांझी के नेतृत्व में आयोजित धरना कार्यक्रम में धरनार्थियों ने स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा है,जिसमें वनभूमि पर निवास कर रहे अनुसूचित जाति/ जनजाति के लोगों को वनाधिकार देने, पटना उच्च न्यायालय के निर्देश के आलोक में जिला कल्याण कार्यालय गया में वनाधिकार के अपीलों पर सुनवाई करने, उन पर लगे मुकदमों को वापस लेने, मनरेगा के नाम पर बेरोजगार मजदूर को लूटे जाने पर रोक लगाने, सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने, सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता में सुधार करने,शादी विवाह आदि समारोहों में बजने वाले डीजे पर अश्लील गानों पर रोक लगाने समेत अन्य मांगे शामिल है।धरना में शामिल प्रमुख लोगों में कैलाश भारती, मणिलाल, सोमर सिंह भोक्ता,समता देवी,राजकुमार यादव, बाबूलाल अलबेला,परशुराम मांझी, बुधन सिंह भोक्ता, टीकम सिंह, चक्रवर्ती अशोक प्रियदर्शी समेत बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष मौजूद थे।