Tranding
Mon, 07 Jul 2025 09:31 AM
अपराध / Jan 11, 2024

श्रमिक नेताओं पर घातक हमले पर मुख्य्मंत्री को ज्ञापन।

अमित कुमार त्रिवेदी

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

केंद्रीय ट्रेड यूनियनों का संयुक्त मंच के घटक इंटक, एटक, एक्टू, सीटू, एआईयूटीयूसी तथा टीयूसीसी के प्रतिनिधि मंडल में शामिल असित कुमार सिंह संयोजक, राजेश शुक्ल,राजीव खरे,राजेश सिंह, मायादेवी तथा रमेश विश्वकर्मा ने अपर श्रमायुक्त सुश्री सौम्या पांडे और कल्पना श्रीवास्तव को सौंपे गए ज्ञापन के द्वारा मुख्य्मंत्री से मांग की गई कि ग्रेटर नोएडा में स्थित मे0 मानिताउ एक्यूपमेंट इण्डिया प्रा0लि0 के  प्रबन्धन ने कार्यरत 31स्थायी श्रमिकों को अनुचित एवं अवैध रुप से सेवा से पृथक किये जाने के खिलाफ़ दिनांक 04/01/2024 को प्रबंधन को सूचित करने के पश्चात शांतिपूर्ण धरना शुरु किया था। धरने का नेतृत्व सीआईटीयू के जिलाध्यक्ष का0 गंगेश्वर दत्त शर्मा तथा महासचिव राम सागर एवं अन्य पदाधिकारियों एवं श्रमिकों द्वारा किया जा रहा था।

धरने के दौरान प्रतिष्ठान के सहायक प्रबंधक, ठेकेदारों एवं उनके बाउंसरों के द्वारा धरने पर बैठे श्रमिकों पर जानलेवा हमला शुरु कर दिया जिससे सीआईटीयू के पदाधिकारी एवं श्रमिकगण समेत जिलाध्यक्ष का0 गंगेश्वर दत्त शर्मा गंभीर रुप से घायल हो गये। जानलेवा हमले के विरुद्ध श्रमिक नेताओं ने स्थानीय पुलिस थाने में लिखित रुप से प्राथमिकी दर्ज करायी। जिस पर पुलिस ने केवल हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर प्रतिष्ठान के ठेकेदारेां को गिरफ्तार किया और उन्हें थाने से ही जमानत दे दी गयी। घटना के दोषी व सूत्रधारों को न तो गिरफ्तार किया गया और न ही उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही ही की गयी है।  

मुख्यमंत्री से मांग की गई कि घटना के दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही कर उन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाए तथा अनुचित रुप से सेवा से पृथक किये गये 31 श्रमिकों को बिना शर्त सेवा में बहाल कराया जाए। जिससे कि श्रमिक अशांति न पैदा हो।

प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों के अलावा एस ए एम ज़ैदी, उमेश शुक्ल,राणा प्रताप सिंह, रामप्रकश राय,ओपी रावत, आर पी श्रीवास्तव, स्नेहलता आदि

शामिल हुए।

असित कुमार सिंह संयोजक केंद्रीय ट्रेड यूनियनों का संयुक्त मंच कानपुर

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
56

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap