मुहर्रम में युवा रख रहे रोजा।
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
गोरखनाथ, रहमतनगर, तुर्कमानपुर आदि मोहल्ले के युवा मुहर्रम में रोजा रख कर अल्लाह की इबादत कर रहे हैं। सख्त गर्मी में हुसैनाबाद गोरखनाथ के रहने वाले मो. युसूफ व गुलशन आरा के सात वर्षीय पुत्र मो. अली ने मुहर्रम का रोजा रखकर घर वालों को चकित कर दिया।