बेल्थराबाजार सरयू नदी(घाघरा) में नहाने गया 17 वर्षीय किशोर डूबा।
रिपोर्ट - धनंजय शर्मा
बिल्थरारोड, बलिया। बेल्थरा रोड नगर त्रिमुहानी निवासी एक किशोर सरयू (घाघरा) नदी में नहाते समय नदी में डूब गया।किशोर की डूबने की खबर सुनकर मौके पर पुलिस पहुंच गई तथा बचाव कार्य में लग गई। पुलिस जाल डाल कर किशोर को ढूंढने के प्रयास में लग गई।
बताते चले कि वार्ड नंबर 6 त्रिमुहानी निवासी राजेश कुमार गोड़ ठेला से ढुलाई का कार्य कर अपना जीविका चलाता है।राजेश के तीन पुत्र हैं। सोमवार की सुबह राजेश का माझिल पुत्र रितेश (17वर्ष )अपने दोस्तों के साथ बेल्थरा बाजार स्थिति शिव मंदिर घाघरा नदी में नहाने गया था। नहाने के दौरान एक दोस्त को डूबता देख रितेश (17वर्ष) उसे बचाने के लिए आगे बढ़ा। इस दौरान वह तेज नदी की धार में चला गया।दुर्भाग्य है कि उसका डूब रहा साथी तो बच गया, परंतु रितेश खुद को डूबने से नहीं बचा सका। इस घटना की सूचना मिलते पड़ोस सहित अन्य दोस्त मित्र घटना स्थल पर पहुंच गए।मगर रितेश का कहीं अता पता नहीं चला। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। इस दौरान पुलिस ने नदी में जाल डालकर किशोर को ढूंढने की कोशिश की।शाम तक काफी संख्या में लोग घाघरा तट पर जमे हुए पाए गए। समाचार लिखे जाने तक किशोर का कहीं पता नहीं चल सका। घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वही एनडीआरएफ को भी घटना की सूचना दे दी गई है।