Tranding
Sun, 20 Apr 2025 01:33 AM
धार्मिक / Feb 15, 2023

तीसरे दिन ख्वातीन का विशेष इज्तेमा और मुशायरा नात व मदहे सहाबा रजि0 आयोजित किया जायेगा।

ब्यूरो चीफ़ हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

अहले ईमान अल्लाह और नबी स०अ०व० की बात पर यकीन रखते हैं इंसानी अक्ल अल्लाह ही की बनाई हुई है। अल्लाह और नबी स०अ०जा० की कोई बात और शरीअत का कोई हुक्म अक्ल के खिलाफ नहीं है। लेकिन कुछ अक्लमंद होने का दावा करने वाले लोग पूरे इस्लाम को अपनी छोटी अक्ल पर परखने की कोशिश करते हैं और धोखा खाते हैं। हजरत मुहम्मद मुस्तफा स०अ०व० का ऐतिहासिक सफर मेराज कुरान व हदीस के दलीलों से साबित है लेकिन कुछ अक्लपरस्त लोग संशय पैदा करने की कोशिश करते हैं। मौलाना ने बताया कि इज्लास में हजरत मौलाना मुफ्ती मुहम्मद राशिद साहब आजमी उस्तादे हदीस व नायब मोहतमिम दारूल उलूम देवबन्द, हज़रत अल्हाज मौलाना मुफ्ती अब्दुर्रहमान साहब नक्शबन्दी उस्तादे हदीस जामिया कासमिया मदरसा शाही मुरादाबाद, हजरत मौलाना इस्लामुल हक अस्जद साहब कासमी अध्यक्ष जमीयत उलेमा मध्य उत्तर प्रदेश, हजरत मौलाना खलील अहमद साहब मजाहिरी इमाम व सातीय जामा मस्जिद लाल बगला तशरीफ ला रहे हैं। तीन दिवसीय इल्लास के तीसरे दिन 1:30 बजे दिन में ख्वातीन का विशेष जलसा बच्चों की दीनी तालीम व तरबियत व ख्वातीन की जिम्मेदारिया के शीर्षक से होगा जिसमे पर्दे की व्यवस्था रहेगी, इसी दिन बाद नमाज इशा मुशायरा नात व महे सहाबा रजि० आयोजित किया जायेगा जिसमें डा शमीम रामपुरी, यकीन फैजाबादी, ताबिश रेहान मऊ, असद आज़मी आज़मगढ़, कलीम तारिक सैयदनपुरी, फारूक आदिल लखनवी, अशफाक बहराइची,मौलाना मुफ्ती असदुद्दीन कासमी नाजिम इमारते शरिया हिन्द व मौलाना मुहम्मद अकरम जामई उपाध्यक्ष जमीयत उलेमा शहर कानपुर जबकि मुशायरे में मुजाहिद हसनैन हबीबी सीतामढी संचालन के कर्त्तयों को पूरा करेंगे। मौलाना ने अपील की है कि सभी लोग खुद भी शिकत करें और ख्वातीन के इज्लास में अपने घर की औरतों को जरूर भेजें। डाक्टर साहब ने इज्लास को कामयाब बनाने के लिये बड़ी संख्या में शिरकत और वक्त की पाबन्दी का लिहाज रखने की अपील की है। प्रेस कान्फ्रेंस में मौलाना अमीनुल हक अब्दुल्लाह कासमी और डा. हलीमुल्लाह खां के साथ नगर उपाध्यक्ष मौलना मुहम्मद अकरम जामई, मौलाना नूरूद्दीन अहमद कासमी, सचिव जुबैर अहमद फारूकी, शारिक नवाब व अन्य जिम्मेदार हजरात मौजूद थे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
28

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap