विधवा एवं जरुरतमंद महिलाओं को खाद्य सामग्री किट किए वितरित
हर महिने वितरित की जाएगी खाद्य सामग्री : सिद्धांत शर्मा
वसीम अकरम
जयपुर, (ब्यूरो): ज्योति नगर स्थित कठपुतली नगर में सेवा मिशन संस्था की ओर से पूर्व की भांति शनिवार को भी खाद्य सामग्री किट का वितरण किया गया। जिसमें विधवा, असहाय एवं जरुरतमंद महिलाओं को खाद्य सामग्री के किट वितरित कर सामाजिक सरोकार निभाए। कार्यक्रम आयोजक एवं राजस्थान कच्ची बस्ती महासंघ के संस्थापक उपाध्यक्ष डॉ. ओपी टांक के अनुसार 11 परिवारों से शुभारंभ किए गए इस आयोजन के तहत आज 20 परिवारों को खाद्य सामग्री के किट वितरित किए गए। इस मौके पर उपस्थित अतिथि सेवा मिशन संस्था के अध्यक्ष एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एंटी टास्क फोर्स) सिद्धांत शर्मा, डॉ. ओपी टांक, नीरज टांक, विकास समिति के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, विनोद भाट आदि ने जरुरतमंद महिलाओं को खाद्य सामग्री के किट वितरित किए।
संस्था अध्यक्ष एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धांत शर्मा के अनुसार ये किट हर महिने दिए जा रहे है। जिसमें प्रतिमाह विधवा महिलाओं की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। उक्त सेवा कार्य निरंतर जारी रहेगा।
सेवा कार्य निरंतर जारी रहेंगे : डॉ. ओपी टांक
वहीं भाजपा कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. ओपी टांक ने कहा कि कच्ची बस्ती में बैठकर गरीब महिलाओं के प्रति जिनका समाज व परिवार में ध्यान नहीं रखने वाले लोगों को जागरूक करके उन्हें एक महीने की खाद्य सामग्री का वितरण किया गया और उनकी देखभाल का जिम्मा लिया। ऐसे सेवा कार्यक्रम निरंतर जारी रहेंगे।