नशा खुरानी गिरोह ने एक फल विक्रेता को लूटा,अस्पताल में हुआ भर्ती।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
नशा खुरानी गिरोह ने एक फल बेचने वाला युवक कोअपना शिकार बनाया,इसका रुपया और दो मोबाइल लूट लिया। युवक की पहचान स्थानीय अस्पताल रोड निवासी,दिलीप प्रसाद के पुत्र ऋषिराज,उम्र 32 वर्ष के रूप में हुई है, जिसका इलाज स्थानीय मेडिकल कॉलेजअस्पताल में चल रहा है।युवक की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।स्वजन ने संवाददाता को बताया कि बीरगंज में फल व्यवसाय का काम करता है,इसके लिए वह घर से बीरगंज जाने के लिए निकला था,युवक से सुगौली तक उससे मोबाइल पर बात हुई,उसके बाद उससे बात नहीं हो सकी,स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि युवक नशा खुरानी गिरोह का शिकार हो गया है,और नाशे की हालत में पड़ा हुआ है,परिजन ढूंढते ढूंढते वहां तक पहुंचे,जहां सड़क के किनारे पड़ा हुआ था,फिलहाल स्थानीय स्तर पर इसका इलाज चल रहा है,लेकिन स्थिति खराब होने पर जीएमसीएच में भर्ती कराया गया,परिजनों ने बताया किअक्सर बीरगंज से बेतिया आता जाता था,नशाखोरो ने ऋषभ के पास रखे पैसे व दो मोबाइल भी लूट लिया। अस्पताल के नाका थाना प्रभारी,श्याम किशोर यादव ने संवाददाता को बताया कि युवक का इलाज चल रहा है, उसके फर्दब्यान को लेकर संबंधित थाने को भेज दिया जाएगा।