Tranding
Mon, 07 Jul 2025 10:51 AM

जनपद बलिया में नवागत जिला पूर्ति अधिकारी ने अपना कार्यभार ग्रहण किया।

रिपोर्ट - मनोज कुमार पाण्डेय 

बलिया। जनपद बलिया में नवागत जिला पूर्ति अधिकारी देवमणि मिश्रा ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। इसके पूर्व में श्री मिश्रा जिला पूर्ति अधिकारी के पद पर जनपद औरैया में कार्यरत थे। और ये गोरखपुर के मूल निवासी हैं। उन्होंने एक भेंट वार्ता में बताया कि शासन के मनसा के अनुरूप प्रमुख सचिव रसद खाद विभाग के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में जो भी कार्य होंगे, उसे नियमानुसार किए जाएंगे। उन्होंने जनपद के लोगों से अपील किया कि खाद्दान संबंधित कोई भी शिकायत हो, तुरंत जिला पूर्ति कार्यालय एवं तहसीलों में पूर्ति निरीक्षक को अवगत कराये, तभी शिकायतों का निस्तारण होगा। उन्होंने जनपद के सभी कोटेदारों से यह अपील किया कि जो भी व्यक्ति आपके दुकान पर खद्दान के लिए जाएं उनके साथ मधुर भाषा का प्रयोग करें। घटतौली ना करें, अथवा उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। इनके पूर्व कार्यरत रहे जिला पूर्ति अधिकारी रामजतन यादव का स्थानांतरण आगरा जनपद हुआ है।

Karunakar Ram Tripathi
120

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap