Tranding
Mon, 07 Jul 2025 01:56 PM

टहलने निकले कार्यपालक सहायक का गोलियों के त्तरतराहाट ने ले ली जान

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

इन दिनों मर्डर,अपहरण,रेप, चोरी, छीनाझपटी इत्यादि घटनाओं का सितम चरम सीमा पर है,पुलिस प्रशासन का गस्ती दल,डायल112 की टीम सक्रिय नहीं है,पुलिस प्रशासनअपनी सफलता का ढिढोंरा पीट रही है,मगर वास्तव में पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है।पुलिस की सक्रियता का एक उदाहरण प्रातःकाल में ही देखने को मिल गया कि बिजली विभाग के एक कार्यपालक सहायक, अपनी पत्नी के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले थे,तभी अपराधियों के द्वारा पहले चाकू से गोद गोद करअधमरा किया गया,उसके बाद उनपर लगातार फायरिंग करके मौत के घाट उतार दिया गया। घटना के बारे में संवाददाता को पता चला है कि शिकारपुर थाना क्षेत्र के नरकटिया गोपला ब्रह्मस्थान के पास टीपी वर्मा कॉलेज गेट के पास की बताई गई है।मृतक की पहचान,संजीव कुमार के रूप में की गई है। संवाददाता को पता चला है कि वह अपनी पत्नी के साथ सुबह के सैर पर निकले थे,तभी दो बाइक पर सवार चार हथियारबंद बदमाशों ने पहले संजीव कुमार पर चाकू से हमला किया,फिर गोली मार कर उनकी हत्या कर दी,यह पूरी वारदात उनकी पत्नी के सामने हुई,घटना के बारे में पता चला है कि मृतक संजीव कुमार पर इससे पहले भी जानलेवा हमला हो चुका था, जिसे पुलिसआपसी विवाद में हत्या केआशंका जता रही है। 

नरकटियायागंज के एसडीपीओ,जयप्रकाश सिंह ने संवाददाता को बताया कि पुलिस मामले के गहन जांच कर रही है। घटना स्थल पर फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री और वह डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुला लिया गया है। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है, जल्द हीअपराधियों को पकड़ने का दावा कर रही है।

Karunakar Ram Tripathi
41

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap