Tranding
Mon, 07 Jul 2025 09:37 AM
धार्मिक / May 19, 2025

गोरखपुर में सूफ़ी सैफुल्लाह क़ादरी से मुलाक़ात, कल होगा स्वागत समारोह।

नवेद आलम

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश|

आज ज़ोहर की नमाज़ के बाद, रहमत नगर स्थित जनाब तौसीफ़ ख़ान के आवास पर, ग़ौसे आज़म फ़ाउंडेशन के चेयरमैन व चीफ़ क़ाज़ी, हज़रत मौलाना सूफ़ी सैफुल्लाह क़ादरी साहब से एक विशेष मुलाक़ात हुई। हज़रत ने आत्मीयता के साथ स्वागत किया और समाज, देश और मज़हब से जुड़े, कई अहम मुद्दों पर विचार साझा किए।

मुलाक़ात के दौरान समाजसेवी डॉ. मुनाज़िर हसन ने बताया कि हज़रत क़ौमी एकता, सामाजिक सुधार और युवा पीढ़ी की दीनी व दुनियावी तालीम व तरबियत को लेकर बेहद संजीदा हैं। बातचीत के दौरान समाज की दशा और दिशा पर विस्तार से चर्चा हुई।

इस दौरान सनराइज कोचिंग सेंटर के निदेशक मोहम्मद आक़ीब (एम.ए., बी.एड., सी.टी.ई.टी.) ने भी हज़रत से दूरभाष पर बातचीत की। उन्होंने बताया कि कल दिन में 12 बजे, सुल्तान ख़ान मस्जिद के पास, तुर्कमानपुर में हज़रत साहब का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में विभिन्न समुदायों के लोग शामिल होंगे। आप सभी स्थानीय नागरिकों से समय पर पहुंचकर, रूहानी और सामाजिक लाभ उठाने की अपील की जाती है।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
38

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap