Tranding
Mon, 07 Jul 2025 02:01 PM

धार्मिक स्थल पर असामाजिक तत्वों ने आग लगाकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ा।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।

असामाजिक तत्वों ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने हेतुधार्मिक स्थल परआग लगाकर पूरे गांव में खलबली मचा दी।स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की दमकल पहुंची,ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।लौरिया थाना क्षेत्र के गोनौली गांव की यह घटना मार्मिक है। धार्मिक स्थल पर आग लगाए जाने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए, जमकर हंगामा किया। सूचना मिलने के बाद मौके पर लोरिया थाने के पुलिस और स्थानीय जनप्रतिनिधि पहुंचे,इसके बाद लोगों के समझा बूझकर मामला शांत कराया गया। ग्रामीणों ने संवाददाता को बताया कि खरपतवार रखकर गैस सिलेंडर सेअसमाजिक तत्वों ने आग लगा दिया,घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ो की संख्या में लोग वहां जमा हो गए। मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष,संतोष कुमार शर्मा ने गैस सिलेंडर को जप्त कर लिया,वहीअंचलाधिकारी नीतीश कुमार सेठ भी मौके पर पहुंचे। सी ओ के निर्देश पर धार्मिक स्थल पर लगे कालिख को साफ सफाई कराकर रंग रोगन भी कर दिया गया।

इसी तरह की एक और घटना की सूचना प्राप्त हुई है,ईद पर्व के ठीक दो दिन पहले एक गांव में एक ईदगाह परिसर में घुसकर रंग रोगन किए हुए में असामाजिक तत्वों ने घुसकर जय श्री राम शब्द को पूरे इस ईदगाह परिसर में लिख दिया, जहां नमाज पढ़ाई जाती है वहां पर भी लिख दिया गया। इस तरह की घटना पर्व त्योहारों के अवसर पर कराया जाता है,इसके अलावा अभी चुनाव का समय है,लोकसभा चुनाव 2024 होने वाला है, इस तरह की घटना होने की संभावना बनी रहती है,ताकि सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ जाए और लोग एक दूसरे के दुश्मन हो जाए।

Karunakar Ram Tripathi
43

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap