Tranding
Mon, 07 Jul 2025 09:14 AM

राशन की दुकानों पर मुफ्त में बन रहा है आयुष्मान कार्ड।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया,बिहार

विभाग के आदेश केअनुसार, राशन दुकानों परआयुष्मान कार्ड से वंचित लोगों का आयुष्मान कार्ड बनेगा,इसके लिए विशेषअभियान चलाया जा रहा है,यहअभियान 31 जुलाई तक चलेगा। इस अभियान के तहत जिले के कुल1875 राशन दुकानों पर शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। इस बात की जानकारी संवाददाता को जिलाआयुष्मान भारत योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक , नीरज कुमार ने दी है,उन्होंने आगे बताया कि जो लोगअभी तकअपनाआयुष्मान कार्ड नहीं बनवाए हैं, इससे वंचित रह गए हैं,उन लोगों के लिए राशन के दुकानों पर आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। इसको बनवाने के लिए परिवार का राशन कार्ड,आधार कार्ड लेकर राशन दुकानों पर जाना पड़ेगा, इसका मिलान करके ही आयुष्मान कार्ड बनेगा,जो निशुल्क होगा,राशन के दुकानदारों के यहां ही आयुष्मान कार्ड मिल जाएगा। आयुष्मान भारत योजना से कार्डधारकों कोअनेक प्रकार की बीमारियों का मुफ्त इलाज होता है,इस योजना से गरीब वृद्ध,विकलांग,बेसहारा,अभि वंचित लोगों का इलाज मुफ्त में होता है। इस योजना से हजारों हजार की संख्या में लोगों का मुफ्त इलाज हुआ है। आयुष्मान भारत योजना के समन्वयक,नीरज कुमार ने संवाददाता को बताया कि इस योजना के तहत 33 लाख 43 हजार लोगों को लाभ देना है, मगर अभी तक 8 लाख 30 हजार लोगों को लाभ मिल चुका है,शेष 25 लाख लोगों को लाभ दिलाने की योजना हेतुआयुष्मान कार्ड राशन की दुकानों पर निशुल्क बनाया जा रहा है।इस तरह के कार्डधारक को निजीअस्पताल और सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज होगा,जिसकी अधिकतम सीमा 5 लाख रुपया तक होगी।

Karunakar Ram Tripathi
34

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap