मुखिया को अपने चुनाव में गलत जाति प्रमाण पत्र देना महंगा पड़ा,चली गई कुर्सी।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
बैरिया प्रखंड के बगही बघंबरपुर पंचायत के मुखिया मनोज प्रसाद की कुर्सी अब नहीं रहेगी। मनोज प्रसाद को वर्ष 2016 में डांगी जाति का प्रमाण पत्र,अंचलाधिकारी अभिषेकआनंद ने निर्गत किया था,हालांकि वह प्रमाण पत्र बाद में अंचलाधिकारी,अनिल कुमार ने सौंपा था,इसको लेकर पंचायत के संतोष शाह नेआपत्ति जताई थी। गलत जाति प्रमाण पत्र दिए जाने को लेकर वरीयअधिकारियों को आवेदन दिया था,इसके बाद वरीयअधिकारियों के आदेश पर,अंचलाधिकारी,हेमेंद्र कुमार ने फरवरी 2022 में ही उनका जाति प्रमाण पत्र को रद कर दिया था,इसके बाद संतोष साह ने उच्च न्यायालय में उनकी शिकायत दर्ज कराई थी। सुनवाई के बाद ही उच्च न्यायालय ने उनकी सदस्यता रद्द कर दी है,इस कारणवस उनकी कुर्सी चली गई।